पटना की धरती पर पहली बार हो रहा इतना भव्य मुशायरा : खुर्शीद अहमद

पटना की धरती पर पहली बार हो रहा इतना भव्य मुशायरा : खुर्शीद अहमद। अंदाज़-ए-बयां और, दुबई व PLF, पटना द्वारा भव्य मुशायरा व कवि सम्मेलन 13 अगस्त को।

अंदाज़-ए-बयां और इवेंट, दुबई एवं पटना लिट्रेरी फ़ेस्टिवल (पीएलएफ) के तत्वावधान में एम्स, पटना के पास द रॉयल बिहार होटल के उदघाटन के शुभ अवसर पर 13 अगस्त, 2023 को भब्य मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। भब्य मुशायरा व कवि सम्मेलन शाम 5.00 से आरंभ हो जायेगा, जो रात 11.00 बजे तक चलेगा। कवि सम्मेलन की समाप्ति के बाद अतिथियों और श्रोताओं के लिए अच्छे खाने की व्यवस्था की गई है। भब्य मुशायरा व कवि सम्मेलन में देश के कई नामचीन शायर और कवयित्री शामिल होंगे। पीएलएफ के संस्थापक व सचिव खुर्शीद अहमद ने कहा कि पटना की धरती पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन पहली बार हो रहा है।

दिल्ली की प्रसिद्ध एंकर शगुफ्ता यासमीन करेंगी एंकरिंग

इस मुशायरे व कवि सम्मेलन में शायर व कवयित्री मंजर भोपाली, शबीना अदीब, आलम खुर्शीद, शारिक कैफ़ी , नोमान शौक, मेहशर आफरीदी, अजहर इकबाल, सर्वेश अस्थाना, हिना रिजवी हैदर, कंवर जावेद, जहाज़ देवबंदी, सपना मूलचंदानी, सनरूपा विशाल और सदफ इकबाल की उपस्थिति निश्चित है। खुर्शीद अहमद ने बताया कि कार्यक्रम की एंकरिंग दिल्ली की प्रसिद्ध एंकर शगुफ्ता यासमीन करेंगी। खुर्शीद अहमद ने 13 अगस्त, 2023 को द रॉयल बिहार होटल में होने वाले मुशायरे व कवि सम्मेलन के संबंध में कहा कि इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। मुशायरे व कवि सम्मेलन के लिए आलीशान स्टेज बनाया जा रहा है।

टिकट से होगी मुशायरा व कवि सम्मेलन में इंट्री

श्रोताओं के आने-जाने के लिए बसें उपलव्ध होंगी। साथ ही श्रोताओं के लिए रात में बेहतरीन खाने की व्यवस्था की गई है। हर तरह की सुविधा उपलब्ध होगी। मुशायरा व कवि सम्मेलन को लेकर काफी रेस्पांस मिल रहे हैं।उन्होंने कहा कि भब्य मुशायरा व कवि सम्मेलन में इंट्री टिकट से होगी। खुर्शीद अहमद ने कहा कि यह प्रोग्राम अपने आप में बेमिसाल होगा। इस मुशायरा और कवि सम्मेलन से एक नयी तारीख रक़म होगी।

अनोखा होगा पटना का ग्रैंड मुशायरा : सपना मूलचंदानी

कार्यक्रम की तैयारी को लेकर अंदाज़-ए-बयां और दुबई के प्रोमोटर रेहान सिद्दीकी और शाजिया किदवई का पटना आगमन 10 अगस्त को हो रहा है। इसकी तैयारी में पीएलएफ कार्यकारिणी के अध्यक्ष सर्जन डॉ.ए.ए. हई, उपाध्यक्ष फरहत हसन, ऑरगनाइज़िन्ग् चेयरमैन फैजान अहमद, सचिव खुर्शीद अहमद जुड़े हुए हैं। पीएलएफ के अध्यक्ष और जाने-माने सर्जन डॉ.ए.ए. हई ने कहा कि इस तरह का मुशायरा व कवि सम्मेलन पटना में पहली बार आयोजित किया जा रहा है और इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। ऑरगनाइज़िन्ग् चेयरमैन फैजान अहमद ने कहा कि अजीमाबाद की साहित्यिक परंपरा को आगे बढ़ाने के प्रयास के तहत यह मुशायरा व कवि सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। खुर्शीद अहमद ने यह भी कहा कि वह खुद होटल और व्यवस्थाओं की देखरेख कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से पटना की धरती से प्रेम, भाईचारा,और मानवता का संदेश पूरे देश में पहुंचेगा।

मुशायरे में शामिल होने के लिए कई देशों और भारत के कई शहरों से आ रहे लोग

खुर्शीद अहमद ने कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। देश ही नहीं, विदेश में भी लोगों में मुशायरा व कवि सम्मेलन को लेकर ज़बर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। क़तर और दुबई से लोग मुशायरा व कवि सम्मेलन देखने पटना आ रहे हैं। हैदराबाद, दिल्ली, कोलकाता सहित झारखंड, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के अलावा कई राज्यों के साथ-साथ बिहार के पटना समेत सिवान, गोपालगंज, दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, अररिया, खगड़िया, पूर्वी चंपारण, गया, नालंदा, औरंगाबाद, भागलपुर जिलों से बड़ी संख्या में मुशायरा व कवि सम्मेलन देखने लोग आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है उर्दू और हिंदी का एक दूसरे से मिलन हो। उन्होंने ने कहा कि पटना लिट्रेरी फ़ेस्टिवल (पीएलएफ) के अब तक के सभी कार्यक्रम बेहद सफल रहे हैं। इसके तहत अब तक मुशायरा का सफल आयोजन हो चुका है। पीएलएफ के पदाधिकारियों में प्रसिद्ध सर्जन डॉ. ए.ए.हई, अध्यक्ष, फरहत हसन, उपाध्यक्ष, फैजान अहमद आयोजन समिति के अध्यक्ष, खुर्शीद अहमद संस्थापक व सचिव और कार्यकर्ताओं में ओबैदुर् रहमान, फहीम अहमद, एजाज हुसैन, शिवजी चतुर्वेदी, फरहा खान, चंद्रकांता खान, राकेश रंजन, बीके चौधरी, अनूप शर्मा हैं।

मुशायरे के टिकट के लिए 9835036655 पर फोन करें।

इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज होगा 13 अगस्त का पटना मुशायरा

By Editor