पटना में 13 अगस्त को दस नामचीन हस्तियों को किया जायेगा सम्मानित

पटना में 13 अगस्त को दस नामचीन हस्तियों को किया जायेगा सम्मानित। पटना लिटरेरी फेस्टिवल व अंदाज-ए-बयां और इवेंट दुबई के मुशायरे में होंगे सम्मानित।

अंदाज-ए-बयां और इवेंट दुबई और पटना लिटरेरी फेस्टिवल (पीएलएफ) और दैनिक कौमी तंजीम पटना के द्वारा 13 अगस्त 2023 को एम्स, पटना के पास द रॉयल बिहार होटल के उद्घाटन के अवसर पर एक भव्य मुशायरा और कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। भव्य मुशायरा और कवि सम्मेलन शाम 5.00 बजे शुरू होगा और रात 11.00 बजे समाप्त होगा। भव्य मुशायरा और कवि सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि व भारत सरकार के पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री अली अशरफ फातमि, मुख्य अतिथि व सभापति, बिहार विधान परिषद देवेश चंद्र ठाकुर हैं जबकि चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी के कुलपति फैजान मुस्तफा सम्मानित अतिथि हैं। स्पष्ट है कि अजीमुशान मुशायरा और कवि सम्मेलन के शुरु होने से पहले देश की नामचिन हस्तियों को सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक और कल्याणकारी कार्यों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार प्राप्त करने वालों में शाजिया किदवई प्रमोटर अंदाज-ए-बयां और इवेंट दुबई, रेहान सिद्दीकी प्रमोटर अंदाज-ए-बयां और दुबई, पद्मभूषण आनंद कुमार सुपर 30, असलम हसन बज़्म हसन अररिया बिहार, सैयद अशरफ फरीद प्रधान संपादक दैनिक कौमी तंजीम पटना, मोहम्मद शहाबुद्दीन अहमद, बज़्म सदफ इंटरनेशनल दोहा कतर, सुष्मिता सिंहा उदयपुर टेल्स, इम्बेसात शौकत, डायरेक्टर मिथिला माइनॉरिटी डेंटल कॉलेज दरभंगा, डॉ. संजीव कुमार न्यूरोसाइंटिस्ट नई दिल्ली आई.एम.ए./ए.एम.एस. सचिव, सैयद इसराफील शाह निदेशक मंजू शाह और मौलाना अबुल कलाम आजाद मेमोरियल लाइब्रेरी धनबाद (झारखंड) और अशफाक रहमान एमडी आरईपीएल हॉस्पिटलिटी प्राइवेट लिमिटेड हैं।

13 अगस्त को सजेगी अंदाज-ए-बयां दुबई व PLF की शानदार महफिल, होगा भव्य मुशायरा

पीएलएफ सचिव खुर्शीद अहमद ने कहा कि भव्य मुशायरा और कवि सम्मेलन की तैयारी बड़े पैमाने पर चल रही है। पीएलएफ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कड़ी मेहनत कर रहे हैं। पीएलएफ पदाधिकारियों में प्रसिद्ध सर्जन डॉ. ए.ए. हई अध्यक्ष, फरहत हसन उपाध्यक्ष, फैजान अहमद आयोजन समिति अध्यक्ष, खुर्शीद अहमद संस्थापक एवं सचिव तथा कार्यकर्ताओं में ओबैदुर रहमान, फहीम अहमद, एजाज हुसैन, शिवजी चतुर्वेदी, फरहा खान, चंद्रकांता खान, राकेश रंजन, बी.के. चैधरी, अनूप शर्मा शामिल हैं।

पटना की धरती पर पहली बार हो रहा इतना भव्य मुशायरा : खुर्शीद अहमद

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427