पहलगाम घटना के एक महीना पूरे होने के दिन आज देश में नई सियासी जंग शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान में पाकिस्तान के खिलाफ खूब बरसे, तो इधर कांग्रेस ने उनसे सीधा सवाल किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पाकिस्तान भूल गया था कि भारत में मोदी सीना तान कर खड़ा है। 22 अप्रैल को उसने हमला किया था, 22 मिनट में उसके आतंकी ठिकाने ध्वस्त कर दिए गए। वहीं कांग्रेस की सांसद प्रणीति शिंदे ने दिल्ली में प्रेस वार्ता करके सीधा सवाल किया कि घटना के एक महीना बाद क्या प्रधानमंत्री मोदी बताएंगे कि पहलगाम में हमला करनेवाले चार लोग कौन थे। आज तक उनकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई।
प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी का दिमाग ठंडा है, लेकिन लहू गर्म है और अब तो उनकी नसों में गर्म सिंदूर बह रहा है। कहा कि भारत एटम बम से नहीं डरता। अब न टॉक होगा और न ट्रेड, अब करारा जवाब दिया जाएगा। उनकी सभा में भारी भीड़ दिख रही थी, जो प्रधानमंत्री के भाषण पर जोश दिखा रही थी।
प्रधानमंत्री के भाषण में विपक्ष ने जिस प्रकार साथ दिया, कश्मीर जिस प्रकार मुख्य धारा के साथ खड़ा हुआ, इसका जिक्र नहीं था। याद रहे सर्वदलीय सांसदों का प्रतिनिधिमंडल कई देशों का दौरा कर रहा है।
इधर कांग्रेस की तरफ से महिला सांसद प्रणीति शिंदे ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आत्म प्रशंसा में लीन हैं। क्या वे देश को बताएंगे कि हमलावर कौन थे, उन्हें आज तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया। यह भी पूछा कि प्रधानमंत्री सरव्दलीय बैठक में क्यों नहीं आते। कांग्रेस अध्यक्ष ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है, क्या प्रधानमंत्री विशेष सत्र बुलाएंगे। उन्होंने विदेश मंत्री की भी आलोचना की और कहा कि पाकिस्तान को पहले ही जानकारी दे देना कैसे उचित है।
शिंदे ने बार-बार ट्रंप के मध्यस्थता वाले दावे पर भी सवाल किया कि प्रधानमंत्री तीसरे देश के हस्तक्षेप के दावे पर चुप क्यों हैं।