PM के भाषण के दूसरे दिन राहुल ने फिर पूछा-मणिपुर कब जाएंगे

PM के भाषण के दूसरे दिन राहुल ने फिर पूछा-मणिपुर कब जाएंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उठाए कई सवाल। एक प्रदेश जल रहा है और प्रधानमंत्री हंस रहे हैं।

संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दूसरे दिन राहुल गांधी ने दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। उन्होंने फिर सवाल उठाया कि आखिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर क्यों नहीं जा रहे हैं। वे कब जाएंगे। प्रधानमंत्री को वहां जाना चाहिए। लोगों से शांति की अपील करनी चाहिए। मणिपुर में भारत माता की हत्या हुई है और प्रधानमंत्री संसद में हंस रहे हैं। उनके सांसद हंस रहे हैं, नारे लगा रहे हैं।

इस बीच कांग्रेस ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया कि उसने पंचायत चुनाव में पीएफआई के खुले संगठन को समर्थन दिया। कहा-कर्नाटक में ग्राम पंचायत चुनाव में BJP ने SDPI को समर्थन दिया है। PFI का पॉलिटिकल विंग है SDPI। अमित शाह PFI पर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं और अब उनकी पार्टी उसके पॉलिटिकल विंग को समर्थन दे रही है। गजब है।

राहुल गांधी ने प्रेस वार्चा में कहा-कल प्रधानमंत्री ने 2 घंटे 13 म‍िनट का भाषण द‍िया। इसमें से स‍िर्फ 2 म‍िनट उन्‍होंने मण‍िपुर की बात की। मण‍िपुर में महीनों से आग लगी है, लोग मारे जा रहे हैं, बलात्‍कार हो रहे हैं, बच्‍चों को मारा जा रहा है और प्रधानमंत्री हंस-हंसकर बात कर रहे थे। मजाक कर रहे थे। ये ह‍िंदुस्‍तान के प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा कि कल प्रधानमंत्री ने 2 घंटे 13 म‍िनट का भाषण द‍िया। इसमें से स‍िर्फ 2 म‍िनट उन्‍होंने मण‍िपुर की बात की। मण‍िपुर में महीनों से आग लगी है, लोग मारे जा रहे हैं, बलात्‍कार हो रहे हैं, बच्‍चों को मारा जा रहा है और प्रधानमंत्री हंस-हंसकर बात कर रहे थे। मजाक कर रहे थे। ये ह‍िंदुस्‍तान के प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता।

इधर संसद परिसर में इंडिया गठबंधन के सांसदों ने प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि PM मोदी सदन को संविधान के तहत नहीं चलाना चाहते हैं। मोदी सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है और मनचाहे ढंग से विपक्ष के सांसदों को निष्कासित किया जा रहा है। आज इसके विरोध में INDIA के सांसदों ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया।

मणिपुर के आज के हालात की जननी कांग्रेस है : प्रधानमंत्री

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464