PM के सामने लगे मोदी-अडानी भाई-भाई के नारे, Lalan ने भी धोया

पहली बार संसद में PM मोदी के सामने मोदी-अडानी भाई-भाई के नारे लगे। राज्यसभा में हंगामा। जदयू अध्यक्ष Lalan Singh ने पीएम के भाषण को कहा जुमलेबाजी।

राज्यसभा में गुरुवार को तब हंगामा हो गया, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान मोदी-अडानी भाई-भाई के नारे लगे। संसद में ऐसा पहली बार हुआ। कल लोकसभा में परंपरा को तोड़ते हुए प्रधानमंत्री ने विपक्षी सांसदों खासकर राहुल गांधी के सवालों का उत्तर नहीं दिया। इससे पहले हर प्रधानमंत्री राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद चर्चा में आए विपक्ष के सवालों का जवाब देते रहे हैं। प्रधानमंत्री ने अपने लंबे भाषण में अडानी का नाम तक नहीं लिया। कई लोग मान रहे थे कि पीएम ने अडानी का नाम नहीं लेकर मुद्दा को खत्म कर दिया है, लेकिन आज गुरुवार को राज्यसभा में अडानी का नाम आ ही गया। कांग्रेस सांसदों ने मोदी-अडानी भाई-भाई के नारे लगाए।

इधर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रधानमंत्री के भाषण को जुमलेबाजी कहा है। उन्होंने कहा-बड़ा दुःखद है…!आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, पिछले 9 वर्षों से देश के प्रधान हैं और अबतक के कार्यकाल में आपने क्या-क्या किया, यह बताने के लिए आपके पास कुछ भी नहीं है? राष्ट्रपति जी के अभिभाषण पर हुई बहस का उत्तर देते हुए आप सवा घंटे बस यही बोलते रह गए कि 2004 से 2014 तक क्या-क्या हुआ…!

आदरणीय प्रधानमंत्री जी आपको तो यह बताना चाहिए था कि 2014 से 2023 तक आपने क्या-क्या किया ? ₹81000 करोड़ का कॉरपोरेट घोटाला किसके संरक्षण में हुआ ?

-बेरोजगारी दूर करने के लिए आप ने क्या-क्या कदम उठाए ?

-प्रति वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने के आपके वादे का क्या हुआ?

-‘हर गरीब के खाते में 15 से 20 लाख पहुंचाएंगे’ आपके इस वादे का क्या हुआ ?

-देश में बढ़ती महंगाई के लिए आप ने क्या-क्या कदम उठाए? -इन वादों पर आपने कुछ भी नहीं किया…! सिर्फ जुमलों की बदौलत आप 9 साल से शासन कर रहे हैं। देश की जनता 2024 के चुनाव में इन सभी बिंदुओं पर आप से हिसाब लेगी, चिंता ना करें।

PM Modi ने अपने भाषण में Adani का नाम तक नहीं लिया

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464