PM Modi ने अपने भाषण में Adani का नाम तक नहीं लिया

PM Modi ने लोकसभा में अपने भाषण में एक बार भी Adani का नाम नहीं लिया। राहुल गांधी के सवालों का भी जवाब नहीं दिया। गिनाई अपनी उपलब्धियां।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा में भाषण का सबको बेसब्री से इंतजार था। एक दिन पहले मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी और अडानी की दोस्ती को लेकर कई सवाल उठाए थे। सबको इस बात का इंतजार था कि प्रधानमंत्री मोदी राहुल गांधी के सवालों का क्या जवाब देते हैं, लेकिन बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में अपने लंबे भाषण में एक बार भी अडानी का नाम नहीं लिया और न ही राहुल गांधी के किसी सवाल का जवाब दिया। इसके विपरीत वे अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते रहे।

कल राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी और अडानी की दोस्ती पर जम कर हमला किया था। उन्होंने कई सवाल पूछे थे कि 2014 में 600 नंबर पर रहने वाले अडानी दुनिया के नंबर दो उद्योंगपति कैसे बन गए। उन्होंने पूछा था कि जहां प्रधानमंत्री जाते हैं, वहां अडानी को कांट्रेक्ट कैसे मिल जाता है, कितनी बार प्रधानमंत्री के साथ अडानी विदेश यात्रा पर गए, कितनी बार प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा के दौरान अडानी की उनसे मुलाकात हुई आदि। लेकिन ऐसे सवालों पर प्रधानमंत्री मोदी चुप ही रहे। उन्होंने विपक्ष के बनाए नैरेटिव से खुद को दूर ही रखा।

प्रधानमंत्री मोदी ने के भाषण पर कांग्रेस ने फिर हमला किया है। कहा,PM ने एक भी जवाब नहीं दिया। अगर अडानी उनके मित्र नहीं हैं तो PM मोदी को कहना चाहिए था कि जांच कराएंगे। शेल कंपनियाँ बनी हैं, बेनामी पैसा घूम रहा है उस पर प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं कहा। साफ है कि PM अडानी को बचा रहे हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा-बात ‘मित्र’ पर आयी तो संसदीय मर्यादा भूल कर ‘आप’ से ‘तुम’ पर आ गये। संसद ने आज एक थके हुए, खिन्न और हताश ‘क्रोनी कैपिटलिस्ट’ को भाषण देते हुए सुना जो अपने मित्र को बचाने के लिए किसी स्तर तक जाने को तैयार है। ‘विचारक’ ने 4 सवाल पूछे थे, ‘प्रचारक’ एक भी जवाब नहीं दे सका।

नीतीश कैबिनेट की बैठक : कंप्यूटर शिक्षकों के 7360 पद सृजित

By Editor