प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर थे। मोतिहारी में उन्होंने कहा कि मोतिहारी मुंबई जैसा बने, पटना पुणे जैसा और गयाजी गुरुग्राम जैसा बने। उनके इस भाषण पर विपक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बिहार के साथ मजाक कर रहे हैं। एक बार उन्होंने बनारस को जापान के एक शहर जैसा बनाने का वादा किया था। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस शासित राज्य कर्नाटक और तेलंगाना के बेंगलुरू और हैदराबाद जैसा बिहार के शहर बनेंगे, यह नहीं कहा। खास बात यह भी कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज जंगल राज की चर्चा नहीं की।
प्रधानमंत्री के भाषण पर राजद ने कहा कि वे सिर्फ तुकबंदी कर रहे हैं। उनके पास बिहार को देने के लिए कुछ नहीं है। तेजस्वी यादव ने कहा कि 11 साल पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मोतिहारी की चीनी मिल को चालू करने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने वादा तोड़ दिया। प्रधानमंत्री बिहार को सिर्फ जुमला देने आते हैं। एक राजद नेता ने कहा कि मोतिहारी को मुंबई बनाने की बात की, लेकिन इसके लिए कोई ब्लू प्रिंट नहीं रखा।
दोनों नेताओं ने आज के भाषण में लालू राज में अपराध और जंगल राज की चर्चा नहीं की। अब तो बिहार के नए जंगल राज के राजा खुद नीतीश कुमार को ही कहा जा रहा है। पारस अस्पताल में घुस कर जिस तरह इत्मीनान के साथ अपराधियों ने एक पेशेंट की हत्या कर दी, उसके बाद नए जंगल राज के राजा का मुकुट नीतीश कुमार को लोगों ने पहना दिया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने मोतिहारी में 7200 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि देश से नक्सलवाद को समाप्त कर दिया गया है। लोग अब अमन चैन के साथ रह रहे हैं। हालांकि उन्होंने बिहार में बढ़ते अपराध की चर्चा नहीं की।