पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए नीतीश सरकार ने बनाई स्पेशल टीम
जब भी बिहार पुलिस कहीं छापा मारने जाती है, तो आए दिन उस पर हमले होते हैं। सरकार परेशान है। अब पुलिस की सुरक्षा के लिए बनाई पुलिस की विशेष टीम।
बिहार पुलिस परेशान है। जब भी वह कहीं छापा मारने जाती है, तो कई बार उस पर लोग हमला कर देते हैं। उसे पीछे हटना पड़ता है। कई बार ग्रामीणों के हमलों में पुलिसवाले घायल भी हो जाते हैं। शायद पहली बार बिहार सरकार ने पुलिसवालों की सुरक्षा के लिए पुलिसवालों की विशेष टीम बनाई है। सरकार ने छापा मारने गई पुलिस की सुरक्षा के लिए क्विक रिस्पांस टीम बनाई है। यह क्विक रिस्पांस टीम पुलिस वालों पर हमला होते ही तुरत पहुंचेगी।
बिहार सरकार ने हर प्रमंडल में क्विक रिस्पांस टीम के गठन का फैसला लिया है। हर टीम में एक अधिकारी सहित कुल 10 जवान होंगे। कहीं भी पुलिसकर्मी छापा मारने जाएंगे, तो उससे पहले उन्हें स्थानीय थाने को जानकारी देनी होगी।
सत्तारूढ़ दल जदयू ने ट्वीट के जरिये जानकारी दी है। पार्टी ने कहा-माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के कुशल नेतृत्व में राज्य में पुलिस टीम पर होने वाले हमलों को रोकने के लिए क्विक रिस्पॉन्स टीम का गठन किया जा रहा है, जिनकी सभी अनुमंडल में तैनाती की जाएगी।
पिछले हफ्ते पटना के रामकृष्णानगर में नालंदा के एक अपराधी को पकड़ने के लिए गई। पुलिसकर्मियों ने छापा मारकर अपराधी को पकड़ भी लिया, लेकिन नाराज मुहल्लेवाले पुलिस दल से भिड़ गए। पुलिसवालों पर हमला कर दिया। हमले में रई पुलिसवाले घायल हो गए। यही नहीं, लोगों ने अपराधी को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा भी लिया। अवैध शराब पकड़ने के लिए पुलिस के धावा दल पर अबतक कई हमले हो चुके हैं।
माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के कुशल नेतृत्व में राज्य में पुलिस टीम पर होने वाले हमलों को रोकने के लिए क्विक रिस्पॉन्स टीम का गठन किया जा रहा है, जिनकी सभी अनुमंडल में तैनाती की जाएगी। pic.twitter.com/CHhTjOMWfb
— Janata Dal (United) (@Jduonline) January 17, 2022
शायद पहली बार बिहार पुलिस को अपनी ही सुरक्षा के लिए विशेष टीम बनाने की जरूत पड़ गई है। बिहार पुलिस खुद ही असुरक्षित है, तो वह अपराध पर कैसे नियंत्रण करेगी?
प्रथम चरण में मायावती सपा से ज्यादा भाजपा को डैमेज करेंगी