POPULAR FRONT OF INDIA ने पटना में छात्रों के स्कॉलरशिप के लिए चयन करने के लिए इंटर्व्यू का आयोजन किया.
इस अवसर पर सैकड़ों छात्रों ने स्कॉलरशिप के लिए इंटर्व्यू में हिस्सा लिया.
POPULAR FRONT OF INDIA हर साल सैंकड़ों जरूरतमंद छात्रों की आगे की पढ़ाई के लिए द्वारा वार्षिक छात्रवृती प्रदान करता है. छात्रवृत्ति के लिए छात्रों का चयन परीका में प्राप्तांक और इंटर्व्यू के आधार पर किया जाता है.
PFI हर साल हजारों गरीब बच्चों को राष्ट्रिय छात्रवृती योजना के रूप में करोड़ों रूपय की सहायता खासकर गरीब मजबूर और ज़रुरतमंद को उच्च सिक्षा के लिये मदद करता ह.
इस इस इंटर्व्यू का आयोजन PFI बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष शामीम अखतर, महा सचिव रियाज मुआरीफ, पटना जिला अध्यक्ष इरशाद आलम , हसन बिहारी और सनाउल्लाह की टीम ने किया.
शमीम अख्तर ने बताया कि इंटर्व्यू में सफल छात्रों को पीएफआई की तरफ से छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी.