महामहिम रामनाथ कोविंद गुरूवार को अपने एक दिवसीय यात्रा पर पटना आ रहे हैं. इसको लेकर प्रशासन काफी मुस्तैद है और राष्ट्रपति के कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. गौरतलब है कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद कल (9 नवंबर 2017) बिहार का दौरा करेंगे. राष्ट्रपति के रूप में यह उनकी पहली बिहार यात्रा है.
नौकरशाही डेस्क
राष्ट्रपति अपनी यात्रा की शुरूआत भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को श्रद्धांजलि देकर करेंगे. वे पटना में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद गोलंबर स्थित उनकी प्रतिमा पर जाएंगे. उसी दिन वे पटना में सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर पर बिहार कृषि रोडमेप 2017-2022 की शुरूआत करेंगे. दिल्ली लौटने से पहले वे पटना के जयप्रकाश गोलंबर स्थित श्री जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्जित करेंगे.