प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश की 125 करोड़ जनता ने भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी है। नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर कई ट्वीट कर श्री मोदी ने देश की जनता का आभार जताया है। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में लिखा कि मैं भ्रष्टाचार और काला धन को खत्म करने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कई फैसलों का समर्थन करने के लिए भारत की जनता को झुक कर प्रणाम करता हूं। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि 125 करोड़ भारतीयों ने निर्णायक लड़ाई लड़ी और जीती है।

 

श्री मोदी ने एक शॉट फिल्म भी साझा की है जिसमें नोटबंदी के फायदे बताएं गए हैं और सर्वे के माध्यम से लोगों को अपनी राय देने के लिए भी कहा गया है। उन्होंने लोगों से पूछा है कि भ्रष्टाचार और कालेधन को उखाड़ फेंकने के प्रयासों के बारे में आप क्या सोचते हैं? इस सर्वे के माध्यम से मुझे बताएं। गौरतलब है कि पिछले साल आठ नवंबर को श्री मोदी ने कालेधन के खिलाफ बड़ा फैसला लेते हुए देश में 500 और 1000 के नोटों को अमान्य कर दिया था। भाजपा नोटबंदी के एक साल पूरे होने के मौके पर आज ‘काला धन विरोधी दिवस’ जबकि कांग्रेस इसे ‘काला दिवस’ के रुप में मनाया।

By Editor