पुराना माल, नया पैकेज : PM ने नियुक्तपत्र दिए, वे 2 साल से जॉब में

राजद ने प्रधानमंत्री मोदी पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है। कहा, जो दो साल से नौकरी कर रहे, वेतन उठा रहे, उन्हें भी दिया फिर से नियुक्तपत्र।

राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है। कहा, जो दो साल से नौकरी कर रहे, अपना वेतन उठा रहे, उन्हें भी प्रधानमंत्री नियुक्तिपत्र दे रहे हैं। मालूम हो कि एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 71 हजार को नियुक्तपत्र दिए। इसका काफी प्रचार भी किया गया।

राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि बिहार की महागठबंधन सरकार का नकल करते हुए केन्द्र की भाजपा सरकार भी अब बड़े आयोजन कर नियुक्ति पत्र बांटने लगी है। पर इसमें बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े के साथ बिहार के साथ केन्द्र का सौतेला व्यवहार भी सामने आया है।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि देश में 45 स्थानों पर कल के रोजगार मेला फेज 2 में 71,056 युवाओं को नियुक्ति पत्र देने का दावा किया गया। बिहार में मात्र पटना में नियुक्ति पत्र बांटे गए जिनकी संख्या 392 बताई गई। सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा यह है कि जिन्हें नियुक्ति पत्र देने का दावा किया गया, इन सबों की नियुक्ति काफी पहले हो चुकी है। उनका योगदान दिये भी डेढ़ से दो साल बीत चुके हैं। कल जिन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया है इसमें बड़ी संख्या केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों की है। इसकी सच्चाई यह है कि 2018 में ही एसएससी के माध्यम से 60,210 पदों पर केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों में बहाली का विज्ञापन निकला था। जिसके लिए 2019 में हीं परीक्षा और फिजिकल टेस्ट हो गया था और 2020 मेडिकल टेस्ट भी हो गया। जिसमें अबतक मात्र 24 हजार युवाओं की ही बहाली ली गई है। चयनित 36 हजार युवा आज भी भटक रहे हैं। उन्हीं 24 हजार युवाओं को योगदान देने के डेढ़- दो साल बाद अब नियुक्ति पत्र देने का नाटक किया जा रहा है। यदि नियुक्ति पत्र ही देना है तो बचे हुए 36 हजार चयनित युवाओं को मिलना चाहिए।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों में नियुक्ति के लिए 2018 के बाद कोई विज्ञप्ति नहीं निकली है जबकि अभी केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल मे 1,80000 हजार से ज्यादा पद रिक्त हैं।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि इससे बड़ा फर्जीवाड़े का उदाहरण और क्या हो सकता है कि पटना एम्स में काफी पहले से सेवा दे रहे डॉ नीरज कुमार , डॉ क्रांति भावना , डॉ प्रीति और डॉ सुदीप कुमार आदि को भी कल नियुक्ति पत्र दिया गया।

कल बांटे गए नियुक्ति पत्र में सबसे कम संख्या बिहार के युवाओं की थी। बिहार में केवल एक स्थान पटना में नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया जबकि भाजपा शासित हरियाणा जैसे छोटे राज्य में तीन स्थानों पर।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि यदि भाजपा में साहस है तो वह राज्यवार और विभागवार यह बताए कि जो कल नियुक्ति पत्र बांटा गया उसकी विज्ञप्ति कब जारी हुई , उसकी प्रक्रिया कब पुरी हुई , उनका योगदान कब हुआ , सम्बद्ध विभागों में अभी‌ कितनी रिक्तियां बची हुई है और उसे कब तक भरा जाएगा।

RJD मंत्रियों ने शुरू किया सुनवाई कार्यक्रम, पहले दिन दो सौ आवेदन

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464