बिहार विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव 2024 के लिए महागठबंधन द्वारा पांच उम्मीदवारों की सूची आज जारी कर दी गई है। उक्त जानकारी देते हुए पार्टी प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह द्वारा जारी सूची के अनुसार राजद की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, डॉ उर्मिला ठाकुर, मो . सैयद फैसल अली एवं सीपीआई (माले) की ओर से शशि यादव महागठबंधन के उम्मीदवार बनाए गए हैं।
PU प्राचीन भारतीय इतिहास स्टूडेंट्स का बिहार संग्रहालय दौरा
राजद प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा गठबंधन के नेताओं से विमर्श के बाद सूची को अन्तिम रूप दिया गया है। राजद प्रवक्ता ने बताया कि डॉ उर्मिला ठाकुर पार्टी की पुरानी कार्यकर्ता रही हैं और पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष रह चुकी हैं। अभी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हैं। सैयद फैसल अली काफी दिनों से पार्टी से जुड़े रहे हैं और 2019 के लोकसभा चुनाव में शिवहर से राजद के उम्मीदवार रह चुके हैं। शशि यादव 80 के दशक से ही छात्र राजनीति के माध्यम से राजनीति में आयी थीं और पिछले विधानसभा चुनाव में दीघा विधानसभा चुनाव क्षेत्र से महागठबंधन की उम्मीदवार रह चुकी हैं। राजद प्रवक्ता ने बताया कि महागठबंधन द्वारा पांच सीटों में तीन सीटें महिला को देकर महिला सशक्तिकरण की दिशा में सार्थक पहल किया गया है।