Rahman Foundationरहमान फाउंडेशन के चेयरमैन ओबैलदुर रहमान डॉ. अमुल्य सिंह व अन्य चिकित्सक

रहमान फाउंडेशन ने किया लॉयंस क्लब के सहयोग से फ्री हेल्थ जांच का आयोजन, 600 लोगों ने उठाया लाभ

Rahman Foundation
रहमान फाउंडेशन के चेयरमैन ओबैलदुर रहमान डॉ. अमुल्य सिंह व अन्य चिकित्सक

स्वास्थ्य के प्रति अपनी सामाजिक जिम्मेारियों के मद्देनजर पटना के रहमान फाउंडेशन ने लॉयंस क्लब ऑफ पाटलिपु्त्र, सेवा और अक्षत सेवा सदन अस्पताल के साथ मिल कर फ्री हेल्थ चेकअप का आयोजन रविवार को किया.

हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन पटना विश्वविद्यालय के सामने सुंदुस कम्पलेक्स में किया गया.
इस हेल्थ कैम्प कुल 640 लोग शामिल हुए. स्वास्थ्य के प्रति लोगों में चेतना का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस जांच शिविर में 640 लोग शामिल हुए. उनका ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, डेंटल चेकअप, ईसीजी और सामान्य स्वास्थ्य जांच की गयी.  इस जांच शिविर का आयोजन  विख्यात चिकित्सक व हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमूल्य सिंह के नेतृत्व किया गया. इस अवसर पर डॉ राना पी सिंह ,डॉ वसंत पंचानंद,डॉ मनोज, डॉ रमन,योगगुरू  दीपक विकास तथा अक्षत सेवा सदन के पारा मेडिकल स्टाफ़ की टीम भी मौजूद थी.
 इस अवसर का लाभ उठाने के लिए बड़ी संख्या में लोग आए। प्रमुख चेहरों में सुपर 30 के श्री आनंद कुमार और प्रणव कुमार, डॉ। हलीमा सादिया, श्रीमती बबीता कुमारी, अनिल यादव  समेत अनेक लोग भी मौजूद थे.
 इस आयोजन से उत्साहित रहमान फाउंडेशन के प्रमुख ओबैदुर रहमान  ने कहा कि वे निकट भविष्य में आई टेस्ट और कैंसर डिटेक्शन टेस्ट के साथ एक और शिविर का आयोजन भी  करेंगे.
रहमान फाउंडेशन मुख रूप से  30 गरीब छात्रों के लिए आईआईटी प्रतियोगिता परीक्षा की  तैयारी मुफ़्त प्रदान करने के लिए जाना जाता है. इसके अलावा स्वास्थ्य व अन्य सामाजिक सेवाओं के लिए भी यह फाउंडेशन सक्रिय रूप से काम करता है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427