रहमान्स 30 ने बिहार के तीस बेहतरीन छात्रों के चयन के लिए पटना समेत बिहार के छह जिलों में जांच परीक्षा का आयोजन किया. इन छात्रों को आईआईटी की परीक्षा कराई जायेगी. रहमान्स 30 उन्हें इस दौरान उनके रहने, पढ़ने और खाने खर्च वहन करेगा.
इस परीक्षा में बड़ी तादाद में छात्र शामिल हुए. परीक्ष रविवार को ली गयी. रहमान्स 30 के चेयरपर्सन ओबैदुर्रहमान ने बताया कि छात्रों की बड़ी संख्या में भागीदारी से उन्हें काफी संतोष मिला है. उन्होंने कहा कि छात्रों की संख्या बड़ी होने से प्रतिभाशाली छात्रों के चयन का अवसर मिलेगा.
गौरतलब है कि रहमान्स 30 को सुपर 30 के संचालक आनंद कुमार का सहयोग प्राप्त है. आनंद खुद 30 चयनित छात्रों को अपनी देख रेख में शिक्षा देंगे. रहमान्स 30 की लांचिंग इसी वर्ष जुलाई में हुई है. आने वाला सत्र छात्रों का पहला बैच होगा. बिहार के विभिन्न जिलों में चयन प्रक्रिया जारी है. सीमांचल के छात्रों के लिए अलग से परीक्षा ली जायेगा.