400 पार का नारा देनेवीली पार्टी भाजपा का हाल बेहाल है। पहले एक के बाद एक प्रत्याशियों ने टिकट लौटाए, अब वर्तमान सांसदों के इस्तीफे की झड़ी लग गई है। सोमवार को राजस्थान के चुरू से भाजपा सांसद राहुल कासवान ने पार्टी से इस्तीफा दे कर कांग्रेस का दामन थाम लिया। उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस की सदस्यता दी। एक दिन पहले हरियाणा की हिसार लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। वे भी भाजपा को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए। उन्हें भी कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी में शामिल कराया। तीन दिन पहले बंगाल के झाड़ग्राम से भाजपा के सांसद कुनार हेम्ब्रम ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने 9 मार्च को इस्तीफा दिया। 8 मार्च को भाजपा के एक विधायक ने भी इस्तीफा दे दिया था। नदिया जिले के रानाघाट से विधायक मुकुटमणि अधिकारी ने भाजपा से इस्तीफा देकर टीएमसी ज्वाइन कर ली थी।

विधान परिषद के लिए राबड़ी समेत गठबंधन के पांच ने किया नामांकन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में 400 पार का नारा दिया है और हाल यह है कि सिर्फ तीन दिनों में पार्टी के तीन वर्तमान सांसदों ने इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले कई नेताओं ने भाजपा के प्रत्य़ाशी के बतौर चुनाव लड़ने में असमर्थता जाहिर करते हुए भाजपा का टिकट लौटा दिया। सबसे पहले आसनसोल से प्रत्याशी घोषित किए गए भोजपुरी फिल्मों के नायक पवन सिंह ने चुनाव लड़ने में असमर्थता जताई और टिकट लौटा दिया। इसी तरह उप्र की बाराबंकी सीट से भाजपा के घोषित प्रत्याशी उपेंद्र रावत ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। भाजपा द्वारा उन्हें प्रत्याशी घोषित किए जाने के दूसरे दिन ही उनका एक अश्लील वीडियो वायरल हो गया। अब उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया। बाराबंकी में भाजपा बुरी तरह फंस गई है। प्रत्याशी बदलने पर मजबूर भाजपा के लिए यह सीट मुश्किलभरी हो गई है।

इधर दो दिनों में दो भाजपा सांसदों के इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी का हौसला बुलंद है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कासवान को पार्टी में शामिल कराने के बाद कहा-कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर मैं राहुल कस्वां जी का हार्दिक अभिनंदन करता हूं। मुझे खुशी है कि सामंतवादी लोगों के खिलाफ लड़ने वाले राहुल कस्वां जी ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है। अगर ऐसी विचारधारा के लोग कांग्रेस पार्टी से जुड़ते गए तो BJP कहीं की नहीं रहेगी। BJP डराने-धमकाने जैसा काम हमेशा से करती आई है लेकिन हमें राहुल कस्वां जी जैसे लोगों की जरूरत है।

पहली बार कानून के शिकंजे में फंसी मोदी सरकार की गर्दन

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464