बिहार कांग्रेस 12 जून को हर जिले में नीतीश कुमार-भाजपा सरकार के खिलाफ नौकरी दो या सत्ता छोड़ो प्रदर्शन करेगी। इस बीच राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग तथा अल्पसंख्यक छात्र- छात्राओं के स्कालरशिप का मुद्दा उठाया। पत्र में उन्होंने इन वर्गों के छात्रों के स्कालरशिप मिलने में देरी पर सवाल उठाया। हॉस्टल में सुविधा देने की मांग की।

कांग्रेस लगातार बिहार में नौकरी और रोजगार का मुद्दा उठा रही है। पिछले दिनों इसी मुद्दे पर युवा कांग्रेस तथा एनएसयूआई ने बिहारव्यापी पदयात्रा की थी, जिसमें बेगूसराय में राहुल गांधी भी साथ चलते दिखे थे। अब इसी मुद्दे पर युवा कांग्रेस तथा एनएसयूआई 12 जून को हर जिले में प्रदर्शन करेंगे।

इस बीच राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग तथा अल्पसंख्यक छात्रों की समस्याओं को उठाया है। उनके पत्र लिखने के बाद दिल्ली में एनएसयूआई के प्रभारी कन्हैया कुमार, एससी विभाग के चेयरमैन एडवोकेट राजेंद्र पाल गौतम, एसटी विभाग के चेयरमैन विक्रांत भूरिया ने संयुक्त प्रेस वार्ता में स्कालरशिप, छात्रावास की समस्याओं की ओर केंद्र सरकार का ध्यान खींचा।

नेताओं ने कहा कि एक-एक कमरे में छाह से सात छात्र रहते हैं। शौचालय गंदे हैं। लाइब्रेरी और इंटरनेट की व्यवस्था नहीं है। भूरिया ने कहा कि आदिवासी छात्रों के लिए नेशनल फेलोशिप स्कालरशिप 2023 में बंद कर दी गई, जिससे पीएचडी या एमफिल करने वाले छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 

By Editor