केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी तेजस्वी यादव और लालू यादव के खिलाफ लगातार उग्र बयानबाजी कर रहे हैं। लालू यादव ने अपने जन्मदिन पर तलवार से केक काटा। उनका स्वास्थ्य अच्छा नहीं है। वे कुर्सी पर बैठे-बैठे ही केक काटते दिखे। इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने विवादास्पद बयान जारी किया। कहा कि इस बार लालू ने तलवार से केक काटा है। अगर गलती से तेजस्वी यादव कुछ बन गए, तो अगली बार वे एके-47 से केक काटेंगे। उनके इस बयान के बाद राजद ने पलटवार किया। कहा कि उनका जनाधार बिखर रहा है, इसीलिए वे राजद के खिलाफ उग्र बयान दे रहे हैं। कई नेताओं ने कहा कि मांझी ने सामाजिक न्याय विरोधी शक्तियों को खुश करने के लिए ऐसा बयान दिया।
इधर लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने लालू यादव को दन्म दिन की बधाई देते हुए उन्हें सामाजिक न्याय का मुख्य स्तंभ कहा। कहा कि लालू जी ने गरीबों को आवाज दी। वे तमाम दबावों के बावजूद सांप्रदायिकता के आगे कभी झुके नहीं।
राजद कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पूरे प्रदेश में पार्टी अध्यक्ष लालू यादव का 78 वां जन्म दिन पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। विभिन्न जिलों में गरीब बच्चों में किताब-कॉपी बांटी गई। कई जिलों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पौधा रोपण किया। पटना में राबड़ी आवास में लालू यादव ने 78 पौंड का केक काटा। इस अवसर पर पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद थे। बड़ी संख्या में विभिन्न जिलों से कार्यकर्ताओं ने भी लालू यादव को गुलदस्ते दिए।