राहुल समेत 5 हजार कांग्रेसियों के ट्विटर अकाउंट बंद

ट्विटर ने राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट 7 दिनों से बंद कर रखा है। नई जानकारी यह है कि उसने 5 हजार कांग्रेसियों के ट्विटर अकाउंट भी बंद कर दिए। फिर क्या हुआ?

एनडीटीवी की पत्रकार सोनल मेहरोत्रा कपूर ने ट्वीट किया कि पहली बार भारत में ट्विटर ने पहले राहुल गांधी और प्रमुख कांग्रेस नेताओं के ट्विटर अकाउंट बंद किए और फिर कांग्रेस के पांच हजार नेता-कार्यकर्ता के ट्विटर अकाउंट भी बंद कर दिए। ट्विटर का कहना है कि राहुल गांधी ने दिल्ली में नौ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या के बाद परिजनों से मुलाकात करते अपनी तस्वीर शेयर की। दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों का फोटो शेयर करना गलत है, इसलिए ट्विटर अकाउंट बंद किया गया। लोग पूछ रहे हैं कि निर्भया के परिजनों की तस्वीर पूरा भारत देख चुका है, लेकिन किसी का अकाउंट बंद नहीं किया गया।

राहुल गांधी के साथ ही कांग्रेस के प्रवक्ता सुरजेवाला सहित कांग्रेस के बड़े नेताओं, सोशल मीडिया इंचार्ज सहित 5 हजार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अकाउंट बंद करने को किसी नियम से उचित नहीं छहराया जा सकता। इसका एक ही अर्थ है कि ट्विटर मोदी सरकार के दबाव में काम कर रहा है और यह विपक्ष की आवाज, विरोध की आवाज को दबाने तथा भारत में लोकतंत्र को समाप्त करने की साजिश है। लोग यह भी पूछ रहे हैं कि सोशल मीडिया पर दूसरे धर्म को गाली देनेवाले, हिंसा भड़कानेवाले ट्विटर अकाउंट धड़ल्ले से चल रहे हैं, क्यों?

ट्विटर पर भले ही राहुल गांधी का अकाउंट बंद कर दिया गया, लेकिन वे आज ट्विटर पर ही ट्रेंड कर रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुद के प्रोफाइल में राहुल गांधी लिख दिया है और फोटो भी राहुल का ही लगा दिया है। ये कार्यकर्ता खुद को मैं भी राहुल कहकर ट्विट कर रहे हैं।

बिहार में नयी नजीर बनेगा RCP Singh का स्वागत समारोह

लेखक सुधींद्र कुलकर्णी ने ट्विट किया- राहुल गांधी का अकाउंट जल्द खोले ट्विटर। ऐसी ही मांग अनेक यूजर्स कर रहे हैं।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427