लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने देशवासियों से स्मृति ईरानी पर अभद्र, अपमानजनक टिप्पणी नहीं करने की अपील की। कहा कि चुनाव में हार-जीत लगा रहता है। चुनाव हार गए किसी भी नेता का मजाक न उड़ाएं। राहुल गांधी की यह अपील सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। लगातर #SmritiIrani ट्रेंड कर रहा है।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर अंग्रेजी में ट्वीट किया। कहा कि जीवन में हार-जीत लगी रहती है। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि स्मृति ईरानी के खिलाफ अपमानजनक भाषा बोलने से बचें। किसी का अपमान करना कमजोरी की निशानी है, ताकत की नहीं। राहुल गांधी की यह अपील स्मृति ईरानी पर लगातार अभद्र टिप्पणी के बाद आई है। पहले कहा जा रहा था कि उन्हें कांग्रेस के साधारण कार्यकर्ता ने हरा दिया। कल जब उनका बंगला खाली किया गया, तब भी ईरानी के खिलाफ सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी की गई।
राहुल गांधी की इस अपील की सोशल मीडिया में सराहना हो रही है और आश्चर्य तो यह है कि नोयडा मीडिया भी राहुल गांधी की अपील को अच्छे से पेश कर रहा है। एक चैनल मोहब्बत वाला नेता शीर्ष से खबर चला रहा है। डिडिटल मीडिया के अलावा प्रमुख अखबारों की वेबसाइट पर भी राहुल गांधी की अपील को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है।
————-
राजद ने वीडियो दिखा गुजरात मॉडल की कर दी फजीहत
इसी के साथ चर्चा यह भी छिड़ गई है कि क्या राहुल गांधी की अपील के बाद राहुल गांधी और कांग्रेस के खिलाफ अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी करने वाले बाज आएंगे। संसद में प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी के लिए बाल बुद्धि और बालक जैसे शब्दों से मजाक उड़ाया था। हालांकि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के बालक बुद्धि वाली टिप्पणी का जवाब नहीं दिया, लेकिन कांग्रेस ने बाल बुद्धि के जवाब में बैल बुद्धि ट्रेंड कराई थी। तो क्या अब राजनीति में व्यक्तिगत और ओछी टिप्पणी करने से लोग बाज आएंगे और स्वस्थ बहस होगी। अच्छा हो, अब सोशल मीडिया में महिलाओं को, मुस्लिमों, दलितों और कमजोर वर्ग के लोगों के खिलाफ अपमानजनक भाषा में पोस्ट करने वालों का बहिष्कार हो। देखना है कि राहुल गांधी की इस अपील का लोगों पर और खासकर भाजपा पर क्या असर होता है।