लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 15 जनवरी को बिहार आ रहे हैं। वे दरभंगा में छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी दिन बिहार के अन्य 60 स्थानों पर कांग्रेस के नेता स्टूडेंट्स के साथ संवाद करेंगे। इस बात की जानकारी कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार, त्रिलोकी मांझी तथा मनीष पासवान ने एक प्रेस वार्ता में दी।
कांग्रेस के इन युवा नेताओं ने बताया कि पार्टी के नेता प्रदेश के आंबेडकर छात्रावासों सहित अन्य छात्रावासों में छात्रों से सेवाद करेंगे। कांग्रेस ने राज्य की एनडीए सरकार से पूछा कि दलितों के लिए आवंटित एससी-एसटी सब प्लान की राशि दूसरे कार्यों में क्यों खर्च की जा रही है।
कन्हैया कुमार ने कहा कि बिहार ऐसा प्रदेश है, जहां के छात्रों को तीन वर्ष की स्नातक डिग्री हासिल करने में पास से सात वर्ष लगते हैं। इससे छात्रों को भारी नुकसान हो रहा है। उच्च शिक्षा को नीतीश कुमार तथा भाजपा सरकार ने बर्बाद करके रख दिया है। युवा नेताओं ने कहा कि उनकी एक प्रमुख मांग प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण का लोगू करना है। जाति गणना के साथ कांग्रेस ने निजी क्षेत्रों में दलित-पिछड़ों के आरक्षण की मांग को देशभर में उठा रही है।
राहुल गांधी और कांग्रेस के इस कार्यक्रम का फोकस दलित, पिछड़े, अति पिछड़े तथा अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों पर है। राहुल गांधी के दरभंगा आने को भी खास माना जा रहा है। अभी तक दरभंगा को भाजपा का गढ़ और हिंदुत्व राजनीति का केंद्र माना जा रहा था। सवर्ण राजनीति खासकर ब्राह्मण राजनीति का केंद्र माना जाता रहा है। अब वहां राहुल गांधी दलितों-पिछड़ों की समस्या को उठाएंगे। इस तरह दरभंगा की राजनीति को एक नई दिशा और पहचान देने की कोशिश करेंगे।