राजद नेता तेजस्वी यादव देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले बीएसएफ के शहीद एसआई मोहम्मद इम्तियाज के घर पहुंचे और परिवारजनों से मिले। अपनी संवेदना जताई। कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान भी परिजनों से मिले और पार्टी की तरफ से संवेदना जाहिर की।

विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- सरहद की हिफाजत करते हुए अपने वतन पर जान कुर्बान करने वाले बीएसएफ के बहादुर सब-इंस्पेक्टर जनाब मोहम्मद इम्तियाज के छपरा जिला स्थित आवास पहुंच शोकाकुल परिजनों से उनका दुख-दर्द सांझा किया एवं हर संभव सहयोग व सदा उनके साथ खड़ा रहने का भरोसा तथा मांग पत्र पर विचार करने का विश्वास दिलाया। सभी देशवासियों को इम्तियाज साहब की शहादत पर गुमान है। ऐसे पराक्रमी वीर सैनिक देश सेवा के लिए सदैव युवाओं को प्रेरित करते रहेंगे।

कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान भी मो. इम्तियाज के परिजनों से मिले। उनके साथ प्रदेश के अन्य कांग्रेस नेता भी थे। कहा कि बिहार और पूरे देश को उनके बलिदान पर हमेशा नाज रहेगा। देश उनकी कुर्बानी को हमेशा याद रखेगा।

इस बीच बिहार के सीवान के रहने वाले 28 वर्षीय रामबाबू प्रसाद भी देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए हैं। तेजस्वी यादव ने उनकी शहादत को भी नमन किया है। महज चार दिनों में बिहार के दो सपूतों ने पाकिस्तानी सेना से दश की सरहद की रक्षा करते हुए बलिदान दिया है।

 

By Editor