राजगीर में रोपवे का ट्रायल शुरू, फरवरी से लीजिए आनंद

पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव एवं बिहार पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक ने नए रोपवे के निर्माण कार्य एवं तकनीकी ट्रायल का किया निरीक्षण

बिहारशरीफ से संजय कुमार

राजगीर में विश्व शांति स्तूप तक बनाये जा रहे नए रोपवे का कार्य लगभग अंतिम चरण में है। इसका निर्माण बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा राइट्स के माध्यम से लगभग 19 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है।इसमें आठ-आठ सीट क्षमता के कुल 20 केबिन लगाए गए हैं।

एडिटर इन चीफ नीतीश न अपराध रोक पा रहे ना खबर दबा पा रहे हैं


आज पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव श्री रवि मनु भाई परमार तथा बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के एमडी प्रभाकर ने रोपवे की कार्य प्रगति का निरीक्षण किया।
नए रोपवे का मैकेनिकल ट्रायल प्रारंभ कर दिया गया है, जो लगातार जारी है। सभी पदाधिकारी नए रोपवे केबिन से ही ऊपर तक गए एवं वापस आये।
लोअर टर्मिनल का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। टर्मिनल के ऊपर जाने आने के रास्ते में रेलिंग लगाने सहित फिनिशिंग एवं सजावट का कार्य शेष रह गया है। ऊपरी टर्मिनल के निर्माण में अभी कई कार्य शेष है, जिसे तेजी से पूरा करने का निर्देश निर्माण कराने वाली एजेंसी राइट्स को दिया गया।


इस अवसर पर प्रधान सचिव ने स्पष्ट रूप से कहा कि बचे हुए कार्य को तेजी से कराया जाएगा। जब रोपवे कॉमर्शियल उपयोग के लिए तैयार हो जायेगा तब इसका विधिवत उद्घाटन कराकर आमलोगों के लिए शुरू किया जाएगा।
निरीक्षण के क्रम में बीएसटीडीसी के एमडी प्रभाकर, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जिलाधिकारी योगेंद्र कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी नेसामनी के , राइट्स के उप महाप्रबंधक, बीएसटीडीसी के कार्यपालक अभियंता, कार्यपालक अभियंता भवन/विद्युत/ पीएचईडी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464