नैयर शेख, कटिहार रिपोर्टर

गुरूवार को पूरे देश में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी का 76 वां जयंती (सद्भावना दिवस) मनाया। इस अवसर पर Indian Youth Congress के द्वारा प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र, Katihar के विभिन्न क्षेत्रों में “पेड़ लगाओ जीवन बचाओ” अभियान के तहत आने वाले पीढ़ी के नाम युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा पौधे लगाया गया साथ ही साथ लगभग सैकड़ों पौधों का वितरण किया गया।

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव Tauqeer Alam ने बताया की पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी जी अपने कार्यकाल में सूचना क्रांति के जनक माने जाते थे देश के कंप्यूटराइजेशन और टेलीकम्युनिकेशन क्रांति का श्रेय उन्हीं को जाता है उन्होंने अपने कार्यकाल में विभिन्न कार्य किए जिसमें महिलाओं को 33 % अधिकार दिलाने का काम, मतदाता की उम्र 21 वर्ष से 18 वर्ष करने का काम, पंचायती राज व्यवस्था लागू करने का काम आदि।

दुर्भाग्यवश चुनाव प्रचार के दौरान 21 मई 1991 को लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल इल्म नामक आतंकवादी संगठन के आतंकवादियों ने बम विस्फोट के द्वारा हत्या कर दी।

कार्यक्रम के दौरान Rizwan Ahmad को युवा कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष आजमनगर बनाने की भी घोषणा की।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464