राजकीय फार्मेसी संस्थान, पटना में फ्रेशर पार्टी

राजकीय फार्मेसी संस्थान, पटना में फ्रेशर पार्टी। प्राचार्य ने बड़े सपने देखने और जीवन में सफलता पाने के दिए टिप्स। रंगारंग कार्यक्रम में झूमे स्टूडेंट्स।

अगमकुआँ स्थित राजकीय फार्मेसी संस्थान में फ्रेशर पार्टी पर कार्यक्रम का आयोजन बी. फार्म 2021 बैच के छात्रों के द्वारा किया गया l जिसमे 2022 बैच में आए नए सुनहरे चेहरे का जोरदार स्वागत किया गया।

कार्यक्रम का शुरुआत प्राचार्य एवं प्राध्यापकों द्वारा द्वीप प्रज्वलित करके किया गया।इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य डॉ० राम कुमार चौधरी ने छात्र- छात्राओं को नए रास्ते पर चल कर ऊंचा उड़ने की प्रेरणा दी।जिसमे बताया गया की, छात्रों एवम शिक्षकों के बीच स्वस्थ संबंध होना चाहिए जिससे संस्थान का विकास सुनिश्चित हो सके। प्राचार्य ने उच्चतर शिक्षा में गए बच्चों में नामांकन पाने वाले छात्रों के भविष्य की बेहतर संभावनाओं के लिए उचित मार्ग दर्शन दिया।

इसी के साथ संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा रंगा-रंग कार्यक्रम किया गया जिसमें नृत्य तथा संगीत सम्मिलित है।जिसमे मिस्टर फ्रेशर बादल और मिस फ्रेशर काजल का चयन किया गया तथा जिसके रनर रहे गौरव और मनीषा कुमारी। इस कार्यक्रम के सफलता का श्रेय 2021 बैच के सभी छात्र छात्राओं को जाता है। जिसमे सक्रिय रूप से मणिकांत, रवि, अनन्या, आर्या, निहारिका, उज्जवल इत्यादि की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम के दौरान डॉ० राम कुमार चौधरी, डॉ० अभिषेक सुमन,राकेश रंजन, डॉ० नितेश कुमार, मिथिलेश कुमार, विनोद कुमार, संजय कुमार मौजूद रहे।

PM ने फाइटर प्लेन Tejas में भरी उड़ान, कांग्रेस ने उठाया सवाल

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464