कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जबरदस्त घेरा है। कहा कि Prajwal Revanna ( प्राज्वल रेवन्ना) ने जो किया, वह सेक्स स्कैंडल नहीं है, वह मास रेप है। उस मास रेपिस्ट के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने वोट मांगे। मोदी कह रहे हैं कि अगर आपने बलात्कारी को वोट दिया, तो मेरी मदद होगी। यह शर्मनाक है। राहुल गांधी कर्नाटक के शिवमोगा में एक चुनावी जन सभा को संबोधित कर रहे थे। इस बीच Prajwal Revanna के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है। कर्नाटक के गृह मंत्री ने कहा कि जैसे ही उन्हें रेवन्ना के विदेश भागने की कोशिश का पता चला उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया गया है। सभी पोर्ट, एयरपोर्ट को अलर्ट कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी मास रेपिस्ट के लिए वोट मांग रहे हैं। वे पहले देश की महिलाओं से माफी मांगे। राहुल ने कहा Prajwal Revanna ने सैकड़ों महिलाओं का रेप कर उनका अश्लील वीडियो बनाया। और नरेंद्र मोदी भरे मंच से उस बलात्कारी का समर्थन करते हैं और कहते हैं-‘अगर आपने इस बलात्कारी को वोट दिया तो मेरी मदद होगी। नरेंद्र मोदी ने देश की सभी महिलाओं का अपमान किया है, उन्हें देश की महिलाओं से हाथ जोड़कर, सिर झुकाकर माफी मांगनी चाहिए। इसी के साथ राहुल ने रेवन्ना मामले को नया मोड़ दे दिया है। सीधे प्रधानमंत्री मोदी को घेरा और मीडिया द्वारा इसे हल्का करने के प्रयासों पर भी चोट किया। इससे पहले प्रियंका गांधी भी Prajwal Revanna मामले को उठा चुकी हैं।

PM के मुस्लिम आरक्षणवाले बयान पर तेजस्वी ने दिया करारा जवाब

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 साल सिर्फ 22 लोगों के लिए काम किया। हिंदुस्तान का धन लेकर इन्होंने अडानी जैसे 22 लोगों की जेब में डाला। नरेंद्र मोदी ने चंद उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ रुपए माफ किया है। उन्होंने 22 अरबपति बनाए, हम करोड़ों लखपति बनाने जा रहे हैं।

देश में वायरल हो गया तेजस्वी का नया अंदाज

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464