राजद में पदाधिकारी बनना है तो हो जाइए तैयार, ये कराएंगे चुनाव

राजद ने जिलों में पार्टी का चुनाव करानेवाले 100 पदाधिकारियों की सूची जारी कर दी। खास बात यह है कि इसमें 50 महिला और 50 पुरुष नेता हैं।

राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने नौकरशाही डॉट कॉम को बताया कि पार्टी ने जिलों में संगठनात्मक चुनाव करानेवाले पदाधिकारियों की सूची जारी कर दी है। पार्टी में 50 जिला समितियां हैं। इन जिलों में चुनाव कराने के लिए 100 नेताओं की सूची जारी की गई है, जिसमें 50 महिला और 50 पुरुष हैं। जहां जिला निर्वाचन पदाधिकारी पुरुष हैं, वहां सहायक निर्वाचन पदाधिकारी महिला हैं और जहां महिला निर्वाचन पदाधिकारी हैं, वहां उनके सहायक के रूप में पुरुष नेता हैं।

चितरंजन गगन ने बताया कि जिन्हें भी जिला राजद में पदाधिकारी बनना है, वे नमांकन करेंगे। जिला अध्यक्ष का चुनाव प्रखंड कमेटियां करेंगी। हर प्रखंड कमेटी में 15 सदस्य होंगे। जिला का चुनाव होने से पहले प्रखंड में चुनाव होंगे। पार्टी में तीन स्तरों पर चुनाव होंगे- बूथ कमेटी, प्रखंड कमेटी और जिला कमेटी।

राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. तनवीर हसन ने हर जिले के लिए निर्वाचन पदाधिकारियों की पूरी सूची जारी कर दी, जो इस प्रकार है- पश्चिमी चम्पारण जिला के राजेन्द्र राम को जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं रूबी सिंह को सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनोनीत किया है। इसी प्रकार बगहा के अरविन्द कुमार सहनी एवं डॉ0 शबनम आसिफ, पूर्वी चम्पारण के केदार प्रसाद एवं सुनीता यादव, गोपालगंज के शिवचन्द्र राम एवं मंजू देवी, सीवान के रेयाजुल हक राजू एवं अनीता भारती, सारण के अनील कुमार सहनी एवं नीलम देवी, वैशाली के कुमार सर्वजीत एवं प्रतिमा सिंह, मुजफ्फरपुर के डॉ0 शमीम अहमद एवं सुचित्रा चौधरी, मुजफ्फरपुर महानगर के हरिवंश पासवान एवं डॉ0 राजमणी, सीतामढ़ी के मो0 कारी सोहैब एवं मृदुला ठाकुर, शिवहर के कार्तिकेय कुमार एवं रेणू सहनी, मधुबनी के श्री ऋषि मिश्रा एवं श्रीमती चन्द्रावती सिंह देवी, दरभंगा के श्री कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव एवं श्रीमती वीणा देवी, दरभंगा महानगर के श्री पी0 के0 चौधरी एवं श्रीमती पिंकी राय, समस्तीपुर के श्री सुनील कुशवाहा एवं श्रीमती प्रेमलता यादव, बेगूसराय के श्री रणविजय साहू एवं श्रीमती रंजू सहनी, बेगूसराय महानगर के प्रो0 कुमार चन्द्रदीप एवं श्रीमती कामिनी कुमारी, सुपौल के श्री सीताराम यादव एवं श्रीमती गुंजन देवी, सहरसा के प्रो0 चन्द्रशेखर यादव एवं श्रीमती रागिनी रानी, मधेपुरा के डॉ0 एज्या यादव एवं श्री संजीव कुमार मिश्रा, अररिया के मो0 साउद आलम एवं श्रीमती विजय लक्ष्मी साहू, किशनगंज के श्री तारकेश्वर ठाकुर एवं श्रीमती सुशीला भारती, पूर्णियां के श्री विश्वमोहन मंडल एवं श्रीमती कामिनी गोयल, पूर्णियां महानगर के प्रो0 खालिद एवं श्रीमती चन्द्रिका सिंह, कटिहार के सतानंद सम्बुद्ध उर्फ ललन यादव एवं श्रीमती सपना गुप्ता, भागलपुर के नीरज कुमार एवं श्रीमती अनीता चौधरी, भागलपुर महानगर के श्री विजय कुमार विजय एवं श्रीमती प्रतिमा चौरसिया, बांका के श्री तिरूपतिनाथ एवं श्रीमती बबीता यादव, मुंगेर के डॉ0 अजय कुमार सिंह एवं श्रीमती रिंकू राज, मुंगेर महानगर के श्री तेजनारायण खेड़वार एवं श्रीमती ब्यूटी सिंह, खगड़िया श्री राकेश रौशन एवं श्रीमती सावित्री कुशवाहा, लखीसराय के श्री श्रवण कुशवाहा एवं श्रीमती रेखा चौधरी, शेखपुरा के श्री रिंकू यादव एवं श्रीमती नमीता नीरज, जमुई के श्री महेन्द्र प्रसाद विद्यार्थी एवं श्रीमती अक्रांत दास, नालंदा के श्री अशोक कुमार गुप्ता एवं श्रीमती शकुन्तला प्रजापति, बिहार शरीफ के श्री अजय कुमार सिंह एवं डॉ0 शारदा कुमारी, बाढ़ के श्री सौरभ कुमार एवं श्रीमती मुन्नी माधवी, पटना के मो0 कॉमरान एवं श्रीमती मंजू यादव, पटना महानगर के श्री कुमर रॉय एवं श्रीमती संध्या राय, भोजपुर के श्री अनिल कुमार साधु एवं श्रीमती पूनम यादव, बक्सर के श्री वृषिण पटेल एवं श्रीमती आरती देवी, रोहतास के मो0 नवाज आलम उर्फ अनवर आलम एवं श्रीमती देवी किरण, कैमूर के श्री विनय यादव एवं श्रीमती जिप्सा आनंद, औरंगाबाद के श्री मुजफ्फर हुसैन राही एवं श्रीमती गीता मंडल, जहानाबाद के श्री फतेह बहादुर सिंह एवं श्रीमती सीमा गुप्ता, अरवल के डॉ0 उर्मिला ठाकुर एवं श्री विरेन्द्र गोप, गया के श्री सतीश कुमार दास एवं श्रीमती सरोज देवी, गया महानगर के श्री सच्चिदानंद यादव एवं श्रीमती सुषमा देवी, नवादा के श्रीमती ऋतु जायसवाल एवं श्री के0 डी0 यादव एवं नवगछिया जिला के श्री चक्रपाणी हिमांश को जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं श्रीमती पूनम झा को सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनोनीत किया गया है।

राज्य के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी देवकिशुन ठाकुर, ई0 अशोक यादव एवं सारिका पासवान ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि राजद पहली ऐसी पार्टी है जो सभी जिलों के सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में महिलाओं को मनोनीत किया है।

जदयू से बाहर किए जा सकते हैं RCP, ये हैं दो नए कारण

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464