राजद ने कहा, RRB NTPC आंदोलनकारियों पर दमन महंगा पड़ेगा

RRB NTPC अभ्यर्थियों का आंदोलन रेलवे ट्रैक तक सीमित नहीं रहा। अब चौक-चौराहों तक फैला आंदोलन। राजद ने आंदोलनकारियों का किया समर्थन।

कल रेलवे ट्रैक जाम करने से शुरू हुआ RRB NTPC अभ्यर्थियों का आंदोलन अब शहरों के चौक-चौराहों तक फैल गया है। इस बीच राजद ने आंदोलनकारियों का समर्थन करते हुए कहा कि राज्य सरकार दमन का रास्ता छोड़े, वरना महंगा पड़ेगा।

राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने आरआरबी द्वारा रेलवे के ग्रुप डी की परीक्षा के नियमों में बदलाव और एनटीपीसी के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी का विरोध कर रहे आंदोलनकारियों का समर्थन किया है। उन्होंने आन्दोलन कर रहे छात्रों पर दमनात्मक कार्रवाई की तीखी भर्त्सना की है।

पार्टी प्रदेश प्रवक्ता गगन ने कहा कि एनडीए की सरकार बेरोजगार नौजवानों के साथ लगातार खिलवाड कर रही है। एक ओर सरकारी सेवाओं मे लगातार कटौती की जा रही है। लाखों रिक्तियों के बावजूद जानबूझकर बहाली प्रक्रिया को लटकाया और उलझाया जाता है।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि एनटीपीसी परीक्षा के लिए 2019 में विज्ञापन निकाला गया। छात्रों द्वारा आन्दोलन करने के बाद 2021 में परीक्षा हुआ और 2022 में उसका रिजल्ट आया। इसमें बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां की गई है। कुल 13 पदों के लिए परीक्षा ली गई। धोषित रिजल्ट में एक ही छात्र को कई-कई पदों के लिए सफल घोषित कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम में इस फर्जीवाड़े के खिलाफ छात्र काफी आक्रोशित हैं। इसे सुधारने के लिए अभ्यर्थीयों द्वारा देश भर में ट्विटर अभियान चलाया गया पर बोर्ड द्वारा कोई नोटिस नहीं लिए जाने के कारण ही उन्हें प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ा है। जिनके खिलाफ सरकार द्वारा दमनात्मक कार्रवाई की जा रही है।

राजद प्रवक्ता ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि न्यायोचित मांगों को सरकार यदि नजरअंदाज करती है और उनके खिलाफ हो रहे दमनात्मक कार्रवाई को अविलम्ब नहीं रोकती है तो इसके गंभीर परिणाम होंगे और राजद को इनके समर्थन में सड़क पर उतरने को मजबूर होना पड़ेगा। गगन ने छात्रों के खिलाफ दर्ज सभी मुकदमों को वापस लेने और गिरफ्तार छात्रों को अविलम्ब रिहा करने की मांग की है।

माहौल गरमाया, उपेंद्र कुशवाहा ने हजारों नेताओं को क्यों दिलाई शपथ

    
  
           

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464