राजद ने क्यों कहा अहीर, कोइरी सब अज्ञानी, ज्ञानी केवल ब्राह्मण

राजद ने क्यों कहा अहीर, कोइरी सब अज्ञानी, ज्ञानी केवल ब्राह्मण

आज राजद ने कहा कि अहीर, कोइरी, कुर्मी, निषाद, नोनिया, पासवान सब अज्ञानी हैं। देश में ज्ञानी तो केवल केवल ब्राह्मण ही हैं। आखिर राजद ने ऐसा क्यों कहा?

आज राजद ने भाजपा शासन पर तंज सकते हुए कहा कि देश में केवल ब्राह्मण ही ज्ञानी है। कोइरी, कुर्मी, अहीर, राजभर, नोनिया, निषाद, पासवान, पासी-इन सबमें कोई ज्ञानी नहीं है। दरअसल बनारस स्थित काशी हिंदू विवि के भारत अध्ययन केंद्र ने आज ऑनलाइन क्लास लेनेवाले शिक्षकों की सूची जारी की। सूची में छह शिक्षक हैं। सब के सब एक ही जाति से ब्राह्मण हैं। यहां तक कि कार्यक्रम के अध्यक्ष, अतिथि, मुख्य अतिथि भी सब के सब ब्राह्मण ही हैं। जिन शिक्षकों के नाम हैं उनमें सभी शुक्ला, तिवारी, झा हैं।

राजद ने योगी-मोदी की शासन में पिछड़ों के हक मारे जाने पर रोष जताया है। राजद ने पूरी सूची जारी करते हुए ट्वीट किया- कोयरी, कुर्मी, लोध, निषाद, नोनिया, राजभर, जाटव, पासी, पासवान, सैनी, गुर्जर, जाट, अहीर इत्यादि सब अज्ञानी है। संघ, भाजपा और मोदी-योगी अनुसार इन जातियों को कुछ नहीं आता-जाता इसलिए Hindu Studies को केवल जन्म से श्रेष्ठ शुक्ला, तिवारी,झा, त्रिपाठी, द्विवेदी, पांडेय जी ही पढ़ा सकते है।

राजद के विरोध करते ही मामला उजागर हो गया और इसके बाद लोग भाजपा की जातिवादी सोच, पिछड़ी जातियों की प्रतिभा की अवहेलना, उन्हें मौके से वंचित करने के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। कहा जा रहा है कि सबका साथ तो प्रधानमंत्री ने लिया, पर सबका विकास करने के बदले खास जाति के विकास में लगे हैं। लोगों ने कहा कि इस तरह भाजपा पिछले दरवाजे से आरक्षण को खत्म कर रही है।

वहीं मोदी समर्थक राजद के इस वास्तविक सवाल का जवाब देने के बदले तेजस्वी यादव पर व्यक्तिगत छींटाकशी कर रहे हैं। हालांकि इससे सवाल खत्म नहीं होता। यूपी में पिछड़ों की हकमारी पहले ही चुनाव में मुद्दा बन गई है। इससे भाजपा की परेशानी बढ़ गई है।

प्रधानमंत्री ने बेटी पटाओ कहा? सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*