RJD ने सुशील मोदी को फटकारा और कहा कितनी घटिया सोच है तुम्हारी'

RJD ने सुशील मोदी को फटकारा और कहा कितनी घटिया सोच है तुम्हारी’

RJD ने सुशील मोदी को जोरदार फटकार लगाई है. कहा है कि कितनी ‘घटिया सोच है तुम्हारी’.RJD ने यह फटकार इसलिए लगाई है क्योंकि सुशील मोदी ने कहा है कि लालू प्रसाद को उनके परिवार के लोग सत्ता के लिए जहर दे सकते हैं.

RJD ने अपने आफिसियल ट्विटर हैंडल से लिखा है कि ‘कितनी घटिया सोच है तुम्हारी? रोज़ निम्नतम स्तर पर गिरते जा रहे हो! लालू यादव व उनका परिवार नहीं होता तो तुम नेतागिरी भी नहीं कर पाते! तुम्हारी सारी राजनीति रोज लालू जी व उनके परिवार पर निम्नतम स्तर के घटिया बयानबाजी ही है, उससे अधिक कुछ नहीं’!

RJD का ट्विट

[box type=”shadow” ]

[/box]

दर असल सुशील मोदी ने इससे पहले एक ट्विट किया था कि मैं राबड़ी देवी के इस संदेह से सहमत हूं कि लालू प्रसाद को जहर दे कर मारा जा सकता है लेकिन यह जहर सरकार द्वारा नहीं बल्कि उनके परिवार के किसी सदस्य द्वारा दिया जा सकता है क्योंकि  लालू परिवार में काफी कलह है. इसलिए मैं झारखंड सरकार से आग्रह करता हूं कि उन्हें बाहरी भोजन ना दिया जाये बल्कि जेल का खाना ही परोसा जाये.

 

[box type=”shadow” ][/box]

गौरतलब हो कि इससे पहले लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी ने 59 सेकेंड का एक विडियो संदेश जारी किया था. उसमें उन्होंने संदेह जताया था कि लालूजी का इलाज ठीक से नहीं किया जा रहा है. उन्हें परिवार वालों से भी नहीं मिलने दिया जा रहा है. पिछले दिनों तेजस्वी यादव को भी नहीं मिलने दिया गया. जबकि नियमानुसार वह हर हफ्ते किसी तीन व्यक्ति से मिल सकते हैं.

पढ़ें- राबड़ी ने जताया संदेह, लालूजी को जहर दे कर मारा जा सकता है

राबड़ी ने संदेह जताया था कि लालू जी को जहर देिया जा सकता है. उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर लालूजी को कुछ हुआ तो बिहार की गरीब जनता सडक पर उतर आयेगी और इसका इल्जाम सरकार पर होगा.

इस मामले में सुशील मोदी के बयान के बाद राजद ने कडा रुख अपनाते हुए सुशील मोदी के बयान को घटिया सोच करार दिया गया.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464