RRB NTPC : मोदी के बनारस पहुंची युवा आंदोलन की आग

RRB NTPC : मोदी के बनारस पहुंची युवा आंदोलन की आग

पटना व प्रयागराज में RRB NTPC परीक्षार्थियों पर पुलिस दमन के विरोध में आज बनारस के छात्र सड़क पर उतर आए। उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध किया।

बिहार से बेरोजगार युवाओं का शुरू हुआ आंदोलन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र बनारस पहुंच गया है। आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा में धांधली, नियमों में मनमाना बदलाव के खिलाफ दो दिन पहले पटना में विरोध की शुरुआत हुई। यह अब पूरे बिहार में फैल गया है। यही नहीं कल प्रयागराज में युवकों ने रेल ट्रैक पर उतर कर विरोध किया। बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज किया। छात्रावासों में घुसकर छात्रों को पीटा गया। इससे नाराज बनारस के छात्रों ने आज प्रतिवाद जुलूस निकाला।

पटना सहित बिहार के अनेक शहरों और यूपी के प्रयागराज में युवकों पर पुलिस दमन के खिलाफ आज बीएचयू के छात्रों ने जमकर विरोध किया। उन्होंने जुलूस निकाल कर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। छात्र नारा लगा रहे थे-जो हिटलर की चाल चलेगा, वो हिटलर की मौत मरेगा।

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज काका ने ट्वीट किया-मार भी डालें ,जान निकाले ये क़ानून के रक्षक है #RRB_NTPC का आंदोलन अब बिहार से निकलकर देश व्यापी रूप ले रहा है, क्योंकि अब काल रूपी बेरोज़गारी के मुँह में युवा पीढ़ियाँ बर्बाद हो रही हैं। उन्होंने इसके साथ ही बीएचयू में प्रतिवाद करते छात्रों का वीडियो भी शेयर किया है। काका के वीडियो शेयर करते ही सोशल मीडिया में युवा आंदोलन के समर्थन में प्रतिक्रियाएं लगातार आ रही हैं।

एबादुल हक ने लिखा- सभी छात्र संगठनों को एकजुट हो कर घोर निंदनीय घटना का विरोध करना चाहिए जिससे भविष्य की सरकारें ऐसे कृत्य को दोहराने से बाज आए। अनेक यूजर्स ने भाजपा सरकारों को युवा विरोधी, रोजगार विरोधी करार दिया है।

बनारस में युवाओं के प्रतिवाद से भाजपा खेमे में हड़बड़ी मच गई है। उन्हें डर है कि आंदोलन फैला, तो विधानसभा चुनाव में पहले से हालत खराब है, अब और भी खराब हो जाएगी।

इस बीच आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आह्वान पर सपा समर्थकों ने अमर जवान ज्योति जलाई। मालूम हो कि इसे मोदी सरकार ने हमेशा के लिए बुझा दिया है। आज सपा समर्थकों ने देश के वीर शहीदों को सम्मान देते हुए दीए जलाए।

बंगाल के तीन दिग्गजों ने पद्म अवार्ड लेने से किया इनकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*