Phon-par-mangi-rangdaariभाजपा बिहार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गौतम कुमार उर्फ बंटी यादव से मांगी रंगदारी( सांकेतिक फोटो)

यादव हो के भाजपा में हो, दो करोड़ रंगदारी दो वर्ना..

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य से कथित तौर पर नक्सली गिरोह ने दो करोड़ रुपये रंगदारी मांगी है. नहीं देने पर आठ दिनों में हत्या की धमकी भी दी है.

भाजपा बिहार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गौतम कुमार उर्फ बंटी यादव से मांगी रंगदारी( सांकेतिक फोटो)

बंटी कुमार भागलपुर में रहते हैं. उन्हें .

कथित तौर पर यह धमकी भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गौतम कुमार उर्फ बंटी यादव को नक्सली कमांडर पिंटू राणा गिरोह के सदस्य द्वारा दी गयी है.

गौतम कुमार उर्फ बंटी यादव ने इस संबंध में दो तिलकामांझी थाने में मंगलवार को केस दर्ज कराया है। बंटी यादव ने एफआईआऱ में लिखा है कि आठ दिनों के अंदर दो करोड़ रुपये देने को कहा गया है अन्यथा घर पर चढ़ कर हत्या करने की बात कही गयी है.

Haque Ki Baat:पंचायत चुनाव पर औकात में आया आयोग

बंटी यादव ने कॉल रिकार्डिंग थाना को उपलब्ध कराई है. इस रिकार्डिंग में जो बात होती है वह इस प्र्कार है-

बंटी यादव – के ..
कॉल करने वाला – आप बंटी यादव बोल रहे हैं?
बंटी यादव – आप कौन बोल रहे हैं।
कॉल करने वाला – हम पिंटू राणा एमसीसी गिरोह के आदमी बोल रहे हैं।
बंटी यादव – कौन गिरोह?
कॉल करने वाला – पिंटू राणा एमसीसी गिरोह के आदमी बोल रहे हैं।
बंटी यादव – जी बताइये।
कॉल करने वाला – आप बहुत बड़े नेता हो गये हैं?
बंटी यादव – अच्छा, ऐसा क्या कर दिया हमने।
कॉल करने वाला – आपके पास दो बॉडीगार्ड हैं, हमारे गिरोह के आदमी पहुंचेंगे तो आपका बॉडीगार्ड भी काम नहीं करेगा।
बंटी यादव – जी।
कॉल करने वाला – आप यादव होकर भाजपा के नेता बनते हैं।
बंटी यादव – हमने ऐसा क्या किया है। ऐसा तो कुछ नहीं किया है हमने।
कॉल करने वाला – अगर आठ दिन के अंदर दो करोड़ रुपये नहीं दिये तो आपके घर में चढ़कर मार देंगे।
बंटी यादव – आप कौन गिरोह से बोल रहे हैं?
कॉल करने वाला – पिंटू राणा एमसीसी गिरोह के आदमी बोल रहे हैं।
बंटी यादव – कहां घर है आपका?
कॉल करने वाला – सोनो (जमुई)।
बंटी यादव – अच्छा, आप कैसे जानते हैं कि हमको बॉडीगार्ड हैं।
कॉल करने वाला – सब जानते हैं।

इस संबंध में एसएसपी निताशा गुड़िया ने कहा, ‘कांड दर्ज किया गया है और कॉल करने वाले की तलाश में छापेमारी की जा रही है। जिस सिम से कॉल किया गया, वह बंगाल से लिया गया है और कॉल करने वाला का अंतिम लोकेशन भी पता चला है। ऐसा करने वाले को जल्दी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।’

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464