समझिए इशारा : JDU के 70 % पद अतिपिछड़े, पिछड़े व मुस्लिमों को

बिहार JDU के पदाधिकारियों के नाम का हुआ एलान। 20 उपाध्यक्ष, 105 महासचिव, 114 सचिव, 11 प्रवक्ता में 70 फीसदी पद अतिपिछड़े, पिछड़े व मुस्लिमों को।

बिहार JDU के पदाधिकारियों के नाम का एलान हो गया है। अब प्रदेश कमेटी में 20 उपाध्यक्ष, 105 महासचिव, 114 सचिव, 11 प्रवक्ता बनाए गए हैं। कुल पदाधिकारियों की संख्या 251 है। सबसे खास बात यह कि प्रदेश जदयू पदाधिकारियों में 67 फीसदी पदों पर पिछड़े, अतिपिछड़े तथा मुस्लिम होंगे। साफ है पार्टी ने 2014 में लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर कमेटी बनाई है। पिछड़े, अति पिछड़े तथा मुस्लिमों को इतनी बड़ी संख्या में पदाधिकारी बना कर पार्टी ने यह भी इशारा कर दिया है कि लोकसभा चुनाव की तैयारी में उसका किन वर्गों पर जोर होगा।

जदयू की 251 सदस्यों की टीम में दलित 34 (13.54 प्रतिशत), अतिपिछड़ा 52, पिछड़ा 86, मुस्लिम 21, वैश्य 9 नेता हैं। पार्टी ने 49 सवर्णों (20 फीसदी) को पदाधिकारी बनाया है।

प्रदेश उपाध्यक्षों में मधुबनी के लक्ष्मेश्वर राय, सारण के मुनेश्वर चौधरी, पश्चिम चंपारण के खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद, रोहतास के जय कुमार सिंह, सीतामढ़ी की रंजू गीता, पूर्वी चंपारण के वीरेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्वी चंपारण के श्याम बिहारी प्रसाद, पटना के संजय सिंह, रोहतास के ललन पासवान, रोहतास के अशोक कुमार, सुपौल के लखन ठाकुर, किशनगंज के मुजाहिद आलम, पटना के निहोरा प्रसाद यादव, नवादा की प्रमिला कुमारी प्रजापति, नालंदा के वीरेंद्र सिंह दांगी, पटना की अंजलि सिन्हा, समस्तीपुर के बीके सिंह, औरंगाबाद के विश्वनाथ सिंह, सारण के वैद्यनाथ विकल, सिवान के टुनटुन प्रसाद शामिल हैं।

प्रदेश महासचिव में पटना के अरुण कुमार सिंह, औरंगाबाद के मृत्युंजय कुमार सिंह, गया के चंदन कुमार सिंह, मधुबनी के बासुदेव कुशवाहा, पटना के मनीष कुमार, पटना के रणविजय कुमार, पटना के अरुण मांझी, पूर्णिया के सबा जफर सहित अन्य नाम शामिल हैं।

प्रदेश प्रवक्ताओं में नीरज कुमार, डॉ. रणवीर नंदन, मनजीत सिंह, अजय चौधरी, राहुल शर्मा, सुनील कुमार सिंह, अंजुम आरा, हेमराज राम, अभिषेक झा, भारती मेहता और अनुप्रिया शामिल हैं।

सदन से भागे BJP नेता, तेजस्वी ने की सड़क पर दौड़ाने की तैयारी

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464