महाजंगल राज: सासाराम में पेट्रोल पम्प मालिक की सरे आम हत्या

सासाराम में पेट्रोल पम्प मालिक की सरे आम हत्या

बिहार के सासाराम में सोमवार को दिनदहाड़े लूट के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने पेट्रोल पम्प मालिक की हत्या कर दी. जबकि गोलीबारी में बचाने के दौरान अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी.

घायल युवक का नाम दीप बताया जाता है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि पेट्रोल पम्प मालिक की मौका ए वारदात पर ही मौत हो गयी.

वहीं लूटेरों की फायरिंग में एक अन्य घायल हो गया। इस वारदात के बाद गुस्साये स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। बदमाशों ने कोचस एसबीआई के पास इस वारदात को अंजाम दिया।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई और गुस्साई भीड़ को शांत करने के प्रयास में लगी रही।

मृत युवक की पहचान राहुल कुमार कुशवाहा के रूप में हुई है। वहीं एक अन्य युवक जो घायल हुआ है उसका नाम दीपक कुमार है, जो कि कुरूथा के रहने वाले है।

बिहार में विधान सभा चुनाव के बाद से हत्या लूट, डकैती की वारदात में बेतहाशा वृद्धि हुई है. इस बीच तेजस्वी यादव ने बिहार में बिगड़े कानून व्यवस्था को महाजंगल राज कहा है. उन्होंने पूछा है कि कहां हैं जलंगल राज के महाराजा?

जबकि वह नीतीश कुमार को परोक्ष रूप से महा जंगल राज के महाराजा के रूप में नामाकरण करके उनकी आलोचना करते रहे हैं.

अभी एक दिन पहले ही एक भीड़ ने वकील को पीट पीट कर मार डाला था. जबकि दरभंगा में पिछले दिनों 15 किलो सोने की लूट हुई थी.

किसानों के लिएअवार्ड वापसी के बाद DIG का त्यागपत्र

राज्य में कानून व्यवस्था की बिगड़ी स्थिति के मद्देनजर पिछले दो हफ्ते में नीतीश कुमार दो बार आला अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं. अधिकारी उन्हें हालात काबू में करने का विश्वास दिला रहे हैं लेकिन हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464