कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार एससी-एसटी, ओबीसी तथा अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति लगातार कम कर रही है। इसके साथ ही हर साल औसतन 25 प्रतिशत धन क्म खर्च कर रही है। कहा कि मोदी सरकार कमजोर वर्ग के युवाओं के अरमानों का मजाक उड़ा रही है।

उन्होंने सरकार द्वारा पेश आकड़ों को ही साझा करते हुए लिखा कि प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति-एससी वर्ग के लिए में 9 वर्ष में 57 प्रतिशत की कमी आई है। प्री मैट्रिक ओबीसी छात्रों की छात्रवृत्ति में 5 साल में 77 प्रतिशत की कमी आई है। प्री मैट्रिक अल्पसंख्यक छात्रों की छात्रवृत्ति में चार साल में 94 प्रतिशत की कमी आई है।

इसी तरह पोस्ट मैट्रिक एससी छात्रवृत्ति में 9 साल में 13 प्रतिशत की कमी की गई है। पोस्ट मैट्रिक एसटी छात्रों की छात्रवृत्ति में 10 साल में 21 प्रतिशत की कमी की गई है। इसी वर्ग में ओबीसी छात्रों की छात्रवृत्ति में 58 प्रतिशत की कमी की गई है। अल्पसंख्यक छात्रों की छात्रवृत्ति में  सबसे ज्यादा 83 प्रतिशत की कमी की गई है।

उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- प्रधानमंत्री जी, देश के SC, ST, OBC और Minority वर्ग के युवाओं की छात्रवृत्तियों को आपकी सरकार ने हथियाने का काम किया है।

ये शर्मनाक सरकारी आँकड़े बताते हैं कि सभी वज़ीफों में मोदी सरकार ने लाभार्थियों की भारी कटौती तो की है, साथ ही औसतम साल-दर-साल 25% फंड भी कम ख़र्च किया है।

जब तक देश के कमज़ोर वर्ग के छात्रों को अवसर नहीं मिलेगा, उनके हुनर को प्रोत्साहन नहीं मिलेगा, तब तक हम अपने देश के युवाओं के लिए नौकरियां कैसे बढ़ा पाएंगे?

आपका “सबका साथ, सबका विकास” का नारा, रोज़ाना कमज़ोर वर्गों के अरमानों का मज़ाक उड़ाता है !

दिलीप जायसवाल का नीतीश मंत्रिमंडल से इस्तीफा, 4 लाइन के पत्र में 4 गलतियां, वायरल

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464