बजाइए ताली : अग्निवीर की तरह बैंकों में भी नियुक्त होंगे बैंकवीर

युवाशक्ति को मिला बड़ा ‘तोहफा’। सेना में अग्निवीर की तरह बैंकों में भी होंगे बैंकवीर। अग्निवीर तो चार साल बाद कहीं गार्ड बन जाएंगे, ये बैंकवीर क्या बनेंगे?

सरकार की हर घोषणा को अखबार और टीवी तोहफा बताते हैं। अब नए भारत में अग्निवीर के बाद युवाओं को एक और तोहफा मिला है। अब बैंक में स्थायी भर्ती की जगह ठेके पर बहाली होगी। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई से इसकी शुरुआत होगी। इसके लिए एसबीआई को आरबीआई से स्वीकृति भी मिल गई है। एसबीआई स्टाफ संबंधी मुद्दों के लिए एक अलग कंपनी बनाने जा रही है।

अग्निवीर योजना की तरह ही बैंकों में ठेके पर भर्ती की प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू होगी। अब देश के युवा समझ गए होंगे कि केंद्र सरकार और उसके उपक्रमों में वैकेंसी क्यों नहीं निकल रही थी और परीक्षा होने के बाद भी नियुक्ति क्यों नहीं हो रही थी। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांदी ने कहा-4 साल की नौकरी, फिर बेरोजगारी वाली अंधेरी रात: BJP 4 साल की नौकरी का मॉडल सभी नौकरियों में लागू करेगी। 4 साल के लिए युवा ठेके पर रखे जाएंगे, 4 साल बाद बेरोज़गार।न परमानेंट जॉब, न पेंशन। युवाओं को एकजुट होकर इस मॉडल के खिलाफ आवाज उठानी होगी, वरना परमानेंट नौकरियां बचेंगी नहीं।

अग्निवीर योजना के बारे में भाजपा के एक बड़े नेता ने बता दिया था कि सेना से चार साल बाद बाहर होने पर उन्हें पार्टी दफ्तर में गार्ड बनाएंगे। आप उम्मीद कर सकते हैं कि जल्द ही ऐसे नेता बैंकवीरों के बारे में भी बता देंगे कि बैंक से बाहर होने के बाद इन्हें किस काम पर रखा जएगा।

राष्ट्रीय लोकदल ने कहा-पहले सैनिकों के सपनों को #अग्निवीर की आग में झुलसाया और अब बैंकर बनने का सपना रखने वाले युवाओं की भी सविंदा नियुक्ति कर उन्हें भी #बैंकवीर बनाने का काम कर रही है ये सरकार। रोज़गार के नाम पर युवाओं को संविदा का झुनझुना देना बंद करो । कांग्रेस ने कहा-ठेका पद्धति को बढ़ावा दे, देश और देशवासियों का भारी नुकसान किया जा रहा है। असल में देखा जाए तो यह पिछले दरवाजे से निजीकरण का नया तरीका है।

HC का आदेश, भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन पर दर्ज होगा रेप केस

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427