JDU नेता और राज्य सरकार में मंत्री अशोक चौधरी की बेटी को लोजपा प्रमुख Chirag Paswan ने समस्तीपुर का अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। लोजपा ने इस संबंध में शनिवार को औपचारिक घोषणा कर दी। मंत्री अशोक चौधरी की बेटी का नाम Shambhavi Choudhary है। उनके पति पूर्व आईपीएस किशोर कुणाल के बेटे शायन कुणाल हैं। लोजपा ने खगड़िया से राजेश वर्मा को टिकट दिया है। उनकी पहचान भागलपुर के बड़े स्वर्ण व्यवसायी के रूप में है। Chirag Paswan ने अपने जीजा अरुण भारती को जमुई संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है, जहां पहले चरण में मतदान होगा। उन्होंने नामांकन भी कर दिया है।

लोजपी की तरफ से शनिवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार हाजीपुर से खुद Chirag Paswan चुनाव लड़ेंगे। खगड़िया से राजेश वर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है। समस्तीपुर से Shambhavi Choudhary प्रत्याशी होंगी। वे पटना के एक बड़े स्कूल में डायरेक्टर हैं। लोजपा ने वैशाली से वीणा देवी को प्रत्याशी बनाया है। पार्टी ने अपने निवर्तमान सांसद महबूब अली कैशर का टिकट काट दिया है। वे खगड़िया से सांसद हैं।

इस बीच Chirag Paswan के चाचा पशुपति पारस ने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी दी कि वे एनडीए में बने रहेंगे और बिहार में 40 सीट जीतने के लिए काम करेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी तस्वीर भी शेयर की है। पशुपति पारस और चिराग के चचेरे भाई तथा समस्तीपुर से निव्रतमान सांसद प्रिंस राज भी दिल्ली में ही हैं। माना जा रहा है कि वे भी चाचा पारस के साथ एनडीए में ही रहेंगे।

मुन्ना शुक्ला, रामा सिंह पहुंचे राबड़ी आवास, जानिए कहां से लड़ेंगे

लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने जिस प्रकार टिकटों का बंटवारा किया है, उससे परिवारवाद पर हमले की धार खत्म हो गई है। उन्होंने जमुई में अपने जीजा को मैदान में उतारा है तो समस्तीपुर में जदयू नेता तथा मंत्री की बेटी को प्रत्याशी बनाया है। साफ है कि अब वे तेजस्वी यादव पर परिवारवाद का आरोप नहीं लगा पाएंगे। भाजपा तथा प्रधानमंत्री मोदी भी परिवारवाद पर हमला करते रहे हैं, लेकिन अब जिस प्रकार एनडीए में प्रत्याशी बनाए गए हैं, उससे उनके परिवारवाद के विरोध की हवा निकल गई है।

तेजस्वी, कल्पना सोरेन दिल्ली पहुंची, 31 को लोकतंत्र बचाओ रैली

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464