शांति और भाईचारे का माहौल बनाने की सर्वधर्म मंच ने की अपील

सर्वधर्म मंच, बिहार ने कुछ स्थानों पर उपद्रवी घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए आम लोगों से शांति और भाईचारे का माहौल बनाए रखने की अपील की है।

फाइल फोटो

सर्वधर्म मंच, बिहार ने प्रदेश के कुछ स्थानों पर उपद्रवी घटनाओं पर दुख और चिंता व्यक्त करते हुए आम लोगों से शांति और भाईचारे का माहौल बनाए रखने की अपील की है।
मंच में शामिल बड़ी पटनदेवी, पटना के महंथ विजय शंकर गिरि, जमाअते इस्लामी हिन्द, बिहार के प्रदेश अध्यक्ष रिजवान अहमद इस्लाही, सनातनी सिख सभा पटना साहिब के सरदार तिरलोक सिंह, आर्चबिशप्स हाउस, पटना के फादर जेम्स, बिहार दलित विकास समिति के फादर जोस, जैन मंदिर, मीठापुर, पटना के विजय कुमार जैन और गौतम बुद्ध विहार, दारोगा राय पथ, पटना के भंते उपालि ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि बिहार सदियों सेे ज्ञान, शांति और भाईचारे की धरती रही है। इस धरती ने सभी धर्मों को फलने-फूलने का मौका दिया है और यहां सभी धर्मों के लोग आपस में मिलजुल कर रहते आए हैं। लेकिन पिछले दिनों नालंदा और सासाराम समेत कुछ जिलों में जिस प्रकार की घटनाएं घटी हैं, वह दुखद हैं।

मंच ने कहा कि एक साथ रहते हुए कुछ मामलों में मतभेद हो सकता है लेकिन मन में विद्वेष नहीं होना चाहिए। एक-दूसरे की जान-माल से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए और न ही संपत्ति को नष्ट करना चाहिए।
मंच ने प्रदेश सरकार से मांग की वह पुलिस को संवेदनशील और तत्पर कार्रवाई करने की दिशा में ठोस पहल करे। आम तौर से देखा जा रहा है कि उपद्रवी घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं और पुलिस या तो घटनास्थल से नदारद रहती है या मूकदर्शक बनी रहती है। जब ऊपर से कोई आदेश आता है तब सक्रिय होती है लेकिन तब तब बहुत कुछ का नुकसान हो चुका होता है।

जमाअते इस्लामी हिन्द, बिहार के मीडिया प्रभारी सैयद जावेद हसन ने बताया कि मंच ने हाल की घटनाओं के लिए दोषी असमाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही प्रभावित लोगों को पर्याप्त मुआवजा दिलाने की भी मांग की ताकि लोग फिर से अपना कारोबार शुरू कर सकें।

दो टूक : बोले RJD-JDU- बिहार में भाजपा-संघ ने कराया दंगा

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464