नेक मोहम्मद
पूर्वी चंपारण जिला के छौड़ादानो थाना प्रांगण में सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई संपन्न हुई। दशहरा को लेकर छौड़ादानो थाना के प्रांगण में शांति समिति की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में छौड़ादानो थाना अध्यक्ष, सरिता कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी वासिक हुसैन, अंचला अधिकारी ऋषभ कुमार सिंह, भेलवा पंचायत के पूर्व सरपंच हाशिम मियां, वर्तमान मुखिया मदन प्रसाद, जनता चौक के रंजन सोनार, जजाती यादव, बखरी पंचायत के पूर्व मुखिया मनोज कुमार, आधार कार्ड पंचायत के अली हैदर, थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। सभी लोगों ने सहमति जताई कि दशहरा में किसी किस्म की कोई अप्रिय घटना ना घटे। सभी लोगों ने मिलकर निर्णय लिया कि शांतिपूर्वक दशहरा को मनाया जाए। भाईचारा बना कर रखें। किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। थाना अध्यक्ष सरिता कुमारी ने बताया कि भाईचारा तोड़ने वाले के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह क्षेत्र शांतिप्रिय है। शांति बनाकर रखें तथा आपस में मिल-जुल कर रहे।
हरियाणा में सड़क पर उतरे राहुल-प्रियंका, भाजपा भौचक