शिक्षकों की मांगों पर हुई हाई-लेवल मीटिंग, जल्द मिलेगी खुशखबरी
शिक्षकों की मांगों पर हुई हाई-लेवल मीटिंग, जल्द मिलेगी खुशखबरी। सीएम नीतीश कुमार की महागठबंधन के नेताओं के साथ हुई बैठक। राज्यकर्मी का दर्जा भी मिलेगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों की मांगों पर शनिवार को हाई-लेवल मीटिंग हुई। इसमें महागठबंधन में शामिल सभी दलों राजद, जदयू, कांग्रेस, माले, सीपीआई, सीपीएम के नेता और विधायक शामिल थे। माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि शिक्षकों की सभी मांगें पूरी होंगी। शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षकों की मांग के प्रति सकारात्मक रुख दिखाया है। उन्होंने उसी समय विभाग के अधिकारियों को बुलाया और शिक्षकों की मांग पूरी करने के लिए प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया।
कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि शिक्षकों की सभी मांगें पूरी होंगी। कब पूरी होंगी, पूछे जाने पर कांग्रेस नेता ने कहा कि थो़ड़ा समय लगेगा। प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती है। उन्होंने यह भी कहा कि वे भाजपा वाले नहीं हैं कि बोलेंगे कुछ और करेंगे कुछ और। ये महागठबंधन की सरकार है और शिक्षकों की सारी मांगें जल्द पूरी होंगी।
इधर बिहार के लाखों शिक्षकों में आज की बैठक से काफी उम्मीद है। कई शिक्षकों ने कहा कि अब आंदोलन नहीं होगा। हमें सरकार के फैसले का इंतजार है। खुशखबरी। सीएम नीतीश कुमार की महागठबंधन के नेताओं के साथ हुई बैठक। राज्यकर्मी का दर्जा भी मिलेगा।
माले विधायक संदीप सौरभ ने पत्रकारों से कहा कि बिहार के सभी नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने और उनके स्थानांतरण के मुद्दे पर आज माननीय मुख्यमंत्री, माननीय उपमुख्यमंत्री और महागठबंधन की पार्टियों की 2 घंटे तक बातचीत हुई! बिहार सरकार हमारे तर्कों और मांगों पर सकारात्मक है, और इसी दिशा में आगे बढ़ा जाएगा! कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने भी बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि शिक्षकों को जल्द खुशखबरी मिलेगी।
पटना मुशायरे के चीफ गेस्ट देवेशचंद्र ठाकुर, फैजान मुस्तफा होंगे गेस्ट ऑफ ऑनर