शर्मनाक! विराट कोहली की दस महीने की बेटी को रेप की धमकी

जब वाशिंगटन पोस्ट की पत्रकार राना अयूब और मोदी विरोधी महिला नेताओं को घृणित धमकी दी जा रही थी, तब देश चुप था, अब कोहली की बेटी को धमकी।

जब अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में लिखनेवाली राना अयूब, महिला नेता कविता कृष्णन और जेएनयू की छात्राओं को तरह-तरह की धमकी दी जा रही थी, रेप तक की धमकी दी जा रही थी, तब देश की बड़ी आबादी चुप थी। अब न्यू इंडिया के नफरती लोग क्रिकेटर विराट कोहली की बेटी को रेप की धमकी दे रहे हैं। यह शर्मनाक है!

हाथरस में रेप के बाद हत्या हुई, तो मृतका को ही बदचलन बताने की कोशिश हुई। जम्मू में बंजारा मासूम बच्ची के साथ रेप हुई, तो तिरंगा लेकर रेप करनेवालों के बचाव में जुलूस तक निकाला गया। देश तब चुप था। अब नफरत की आग कोहली के घर पहुंच गई है। इस नफरत की आग से कोई नहीं बचेगा।

पहले हम लिबरल, कम्युनिस्ट, मोदी विरोधी, देश विरोधी बताकर नफरत के साथ खड़े हुए, वही नफरत कोहली के घर पहुंची है। पहले देश चुप था कि मुस्लिम को धमकी दी जा रही है, अब ?

कोहली को धमकी इसलिए दी गई, क्योंकि उन्होंने शमी को देशद्रोही बताने, उन्हें पाकिस्तान भेजने, गाली देने का विरोध किया था।

इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पुलिस से लिखित शिकायत की है और रेप की धमकी देनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सवाल देश की महिला आयोगों से भी है। जब सीएए विरोधी आंदोलनकारी महिलाओं को धमकी दी जा रही थी, उनके खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा था, तब वे मुखर होकर विरोध में क्यों नहीं दिखीं। प्रसिद्ध पत्रकार और लेखिका गौरी लंकेश की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग के बदले देश का एक हिस्सा खुलकर गौरी लंकेश के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहा था। देश जो बो रहा है, वही काटेगा। तैयार रहिए।

छठ घाटों के निर्माण व सुरक्षा का हो पूरा इंतजाम; एपी पाठक

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464