बंगाल के सिख IPS को खालिस्तानी कहने का विरोध पंजाब में भी

बंगाल के सिख IPS को खालिस्तानी कहने का विरोध पंजाब में भी। SGPC ने भी का किया विरोध। बंगाल पुलिस ने कहा सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी।

बंगाल के आईपीएस अधिकारी को खालिस्तानी कहने का विरोध दूसरे दिन भी जारी रहा। श्रीगुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भी बंगाल के सिख आईपीएस अधिकारी जसप्रीत सिंह को भाजपा नेताओं द्वारा खालिस्तानी कहने का विरोध किया। उधर बंगाल पुलिस ने कहा कि भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर तो खालिस्तानी कहने का विरोध हो ही रहा है, कई स्थलों पर विरोध की भी खबरें हैं। बंगाल भाजपा के दफ्तर के सामने भी कल देर शाम सिख युवकों तथा अन्य ने प्रदर्शन करके विरोध जताया।

एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- बंगाल भाजपा नेताओं द्वारा एक सिख आईपीएस अधिकारी जसप्रीत सिंह की जानबूझ कर चरित्र हनन की कोशिश निंदनीय है। जिन नेताओं की ऐसी मानसिकता है, उन्हें नहीं भूलना चाहिए कि देश की आजादी की लड़ाई में सबसे ज्यादा बलिदान सिखों ने दिया है। सिखों को किसी दूसरे से देशभक्ति का प्रमाणपत्र नहीं चाहिए। इसके बजाय उन्हें सिखना चाहिए कि दूसरे की परंपरा का किस प्रकार सम्मान करना चाहिए। यह देश के लिए चिंता का विषय है कि कुछ लोग देश में नफरत का माहौल बना रहे हैं। जो लोग नफरत का माहौल बना रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

राहुल गांधी ने भी आईपीएस अधिकारी को खालिस्तानी कहे जाने का विरोध करते हुए कहा कि जसप्रीत सिंह के साथ देश खड़ा है। कई अन्य संगठनों, विभिन्न दलों ने भी सिख अधिकारी को खालिस्तानी कहे जाने का विरोध किया है। पंजाब में भी विरोध हुआ है। इस घटना से पंजाब भाजपा बुरी तरह फंस गई है।

बंगाल में BJP नेताओं ने IPS अधिकारी को खालिस्तानी कहा, बवाल

मालूम हो कि कल से ही एक वीडियो वायरल है जिसमें ड्यूटी पर तैनात आईपीएस अधिकारी से भाजपा नेता उलझ रहे हैं। उन्हें खालिस्तानी कहा गया। जवाब में आईपीएस अधिकारी जसप्रीत सिंह कह रहे हैं कि मैंने पगड़ी पहनी है, इसी लिए आप मुझे खालिस्तानी कह देंगे। आपने आजतक क्या सीखा है।

मोतिहारी में तेजस्वी की सभा में उमड़ी भीड़, कहा हर वादा पूरा किया

By Editor