सीतामढ़ी में घूसखोर सीओ गिरफ्तार, हाफ पैंट में ले गई निगरानी
सीतामढ़ी में घूसखोर सीओ गिरफ्तार, हाफ पैंट में ले गई निगरानी। जिले के डुमरा प्रखंड के सीओ को घूस लेते गिरफ्तार किया। सीओ का पहले भी वीडियो हो चुका है वायरल।
सीतामढ़ी जिले के डुमरा प्रखंड के सीओ को निगरानी ब्यूरो ने घूस लेते गिरफ्तार कर लिया है। निगरानी की टीम ने सीओ चंद्रजीत प्रकाश को गिरफ्तार किया है। सीओ अपने घर पर ही एक व्यक्ति से घूस ले रहे थे, तभी निगरानी की टीम ने धावा बोलकर गिरफ्तार कर लिया और सीओ जिस हालत में थे, उसी हालत में अपने साथ ले गई। तब सीओ हाफ पैंट और टी शर्ट में थे। चप्पल भी नहीं पहन रखा था।
सीओ चंद्रजीत प्रकाश रामपुर पंचायत के गौरीशंकर सिंह से 25 हजार रुपए घूस ले रहे थे। निगरानी की टीम घूस लेते रंगे हाथ सीओ को गिरफ्तार किया है। सीओ ने अतिक्रमण वाली जमीन खाली कराने के नाम पर 50 हजार रुपए घूस मांगे थे। जबकि इस जमीन को अतिक्रमणमुक्त करने का आदेश दो-दो डीएम दे चुके थे। सीओ बिना 50 हजार लिए डीएम के आदेश को लागू करने के लिए तैयार नहीं थे। मजबूर होकर पीड़ित व्यक्ति ने निगरानी विभाग से संपर्क किया। निगरानी ने अपनी जांच में आरोप को सही पाया और फिर गिरफ्तारी के लिए 11 सदस्यों की टीम गठित की। उसी टीम ने मंगलवार की सुबह सीओ को गिरफ्तार कर लिया।
इससे पहले भी चंद्रजीत प्रकाश पर आरोप लगे हैं। दो महीना पहले अप्रैल में सीओ का एक ऑडियो वायरल हुआ था। ऑडियो में चंद्रजीत प्रकाश एक महिला को गाली देते, अपशब्द कहते पाए गए थे।
Bihar Police ने 5 महीनों में चोरी गए 1411 मोबाइल बरामद किए