सीतामढ़ी में 8 की मौत के बाद परिजनों से मिले मंत्री इसराइल मंसूरी

सीतामढ़ी में आठ लोगों की मौत के बाद नीतीश सरकार में मंत्री इसराइल मंसूरी परिजनों से मिले। परिजनों को सांत्वना देने के साथ ही निजी कोष से सहायता की।

सीतामढ़ी में आठ लोगों की मौत के बाद नीतीश सरकार में सूचनाा प्रावैधिकी विभाग के मंत्री इसराइल मंसूरी परिजनों से मिले। उन्होंने परिजनों को सांत्वना देने के साथ ही निजी कोष से सहायता की तथा हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।

सीतामढ़ी जिला अन्तर्गत सोनवर्षा प्रखण्ड के बसहिया में अफजल मंसूरी उम्र 17 वर्ष, इमादुद्दीन मंसूरी उम्र 12 वर्ष, सोफियान मंसूरी उम्र 11 वर्ष, साईका प्रवीण उम्र 10 माह, मो. बदरे आलम उम्र 40 वर्ष, मो. अफसर मंसूरी उम्र 22 वर्ष कुल छह एवं बाजपट्टी प्रखण्ड के भासरा पंचायत मछहॉ उत्तरी निवासी समिति सदस्य रामसूरत साह उम्र 43 वर्ष, मो. नन्हें उम्र 45 इन सभी का बीते दिनों सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।

बिहार के मंत्री इसराइल मंसूरी ने कहा कि पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी। कहा कि वे हृदयविदारक इस घटना से मर्माहत हैं। पीड़ित परिवार को इस दुख की घड़ी में ईश्वर अल्लाह उन्हें सहनशक्ति दे। मंत्री ने अपने निजी कोष से सहायता कर वरीय पुलिस पदाधिकारी से बात कर दुर्घटना की जांच कर हर संभव मदद का बात कही।

मौके पर पूर्व सांसद श्री अर्जुन राय, पूर्व विधायक सह जिला अध्यक्ष सुनील कुशवाहा, पूर्व प्रत्याशी ऋतु जसवाल,जिला परिषद चेयरमैन अदिति कुमारी, प्रो फ़िरोज़ मंसुरी, अनवारुल हक रिजवी, मो. मुस्ताक मंसूरी, मो. मनीष मंसूरी, मो. जमशेद, पूर्व मुखिया मोतिउर्रहमान,मो.तनवीर मंसूरी, मो. तमन्ना मंसूरी, मुखिया मो.अलाउद्दीन मंसूरी, मो.इश्तेखार मंसूरी, समसुल मंसूरी, मो. सत्तार, रौशन यादव सुनील साह, अजय कुमार, शंकर साह, रणधीर यादव सहित सैकड़ों सामाजिक एवं राजनीतिक लोग मौजूद रहे।

JDU अध्यक्ष ने क्यों कहा सम्राट चौधरी की भाषा सड़क छाप गुंडों जैसी

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464