स्नातक, शिक्षक निर्वाचन : महागठबंधन व BJP के प्रत्याशी घोषित

बिहार में स्नातक व शिक्षक निर्वाचन की 5 सीटों के लिए महागठबंधन व BJP प्रत्याशी घोषित। RJD प्रदेश अध्यक्ष के बेटे फिर प्रत्याशी। केदार पांडेय के पुत्र भी।

बिहार में स्नातक और शिक्षक निर्वाचन की 5 सीटों के लिए महागठबंधन और BJP प्रत्याशी घोषित हो गए। महागठबंधन के सारे दलों ने जदयू कार्यालय में प्रत्याशियों की घोषणा की, वहीं भाजपा ने भी प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया।

महागठबंधन ने जदयू के वीरेंद्र नारायण यादव को सारण स्नातक क्षेत्र से, संजीव श्याम सिंह को गया शिक्षक क्षेत्र से तथा डॉ. संजीव कुमार सिंह को कोशी शिक्षक क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है। इन तीन क्षेत्रों पर पहले से जदयू का कब्जा रहा है। महागठबंधन ने गया स्नातक क्षेत्र से राजद के पुनीत कुमार सिंह को प्रत्याशी बनाया है। वे राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे हैं। वे पिछली बार भी इस क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं, तब यहां भाजपा को जीत मिली थी। महागठबंन ने केदारनाथ पांडेय के निधन से खाली हुई सीट सारण शिक्षक उपचुनाव के लिए उनके पुत्र आनंद पुष्कर को मैदान में उतारा है। वे सीपीआई से जुड़े हैं। इस प्रकार महागठबंधन की तरफ से तीन क्षेत्रों में जदयू प्रत्याशी, एक में राजद तथा एक में सीपीआई प्रत्याशी होंगे।

उधर भाजपा ने भी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी। पार्टी ने सारण स्नातक क्षेत्र से महाचंद्र प्रसाद सिंह, गया स्नातक से अवधेश नारायण सिंह, कोशी शिक्षक से रंजन कुमार, सारण शिक्षक क्षेत्र से धर्मेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया है।बिहार विधान परिषद की चार सीटों पर होने वाले चुनाव और एक उपचुनाव के लिए 13 मार्च तक नॉमिनेशन लिया जाएगा। नाम वापसी की आखिरी तिथि 16 मार्च है, जबकि 31 मार्च को वोटिंग और 5 अप्रैल को काउंटिंग होगी।

महागठबंधन प्रत्याशियों के नाम की घोषणा जदयू कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, राजद के महासचिव भोला यादव, माले नेता धीरेंद्र झा ने की। इस मौके पर सीपीआई, सीपीएम के प्रदेश नेता भी संवाददाता सम्मेलन में मौजूद थे। महागठबंधन नेताओं ने कहा कि सारे प्रत्याशी के लिए सारे दल संयुक्त अभियान चलाएंगे। उन्होंने सभी सीटों पर जीत का दावा भी किया।

केंद्र का खेला देखिए : कुशवाहा को Y+, लालू की बेटियों के घर छापा

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464