स्टार प्रचारक बनते ही जिग्नेश के नामांकन में गुजरात पहुंचे कन्हैया

एक तरफ गुजरात में भाजपा भारी अंतर्कलह से गुजर रही है, वहीं कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को वहां स्टार प्रचारक बनाया। जिग्नेश के नामांकन में पहुंचे।

कुमार अनिल

गुजरात चुनाव में कल तक भाजपा को बढ़त मान रहे लोग सकते में हैं। वहां भाजपा में भारी अंतर्कलह दिख रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के निर्णय को पहली बार चुनौती मिल रही है, वहीं कांग्रेस ने अपने युवा नेता कन्हैया कुमार को स्टार प्रचारक बना कर संदेश दे दिया है कि वह मैदान में हर स्तर पर लड़ने को तैयार है। मंगलवार को कन्हैया कुमार गुजरात पहुंचे। वे जिग्नेश मेवानी के नामांकन में शामिल हुए। इसके बाद हुई सभा को भी संबोधित किया। कन्हैया के गुजरात पहुंचने और स्टार प्रचारक बनने के बाद साफ है कि कांग्रेस नई पीढ़ी के नेताओं को सामने कर रही है। वह अपने पुराने आधार के अलावा गुजराती युवाओं पर जोर देना चाहती है। कन्हैया के गुजरात जाने से कांग्रेस केजरीवाल का जवाब देने की स्थिति में भी होगी।

निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी ने मंगलवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र वडगाम से नामांकन का पर्चा दाखिल किया। जिग्नेश ने ट्वीट किया- कांग्रेस पार्टी के हजारों कार्यकर्ता, पदाधिकारी, समर्थकों और क्रांतिकारी युवा नेता कन्हैया कुमार की विशेष उपस्तिथि में आज वडगाम विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। मुझे विश्वास है वडगाम की जनता फिर एक बार मुझे अपना प्यार और आशीर्वाद जरूर देगी।

गुजरात अब तक कहा जा रहा था कि कांग्रेस केवल जमीनी स्तर पर तैयारी कर रही है। उसके बड़े नेता प्रचार में नहीं जा रहे हैं। अब कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सची जारी कर दी है। इसमें पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, वर्तमान अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के साथ ही कन्हैया कुमार का नाम भी है। कन्हैया तो जिग्नेश के नामांकन में शामिल होकर मैदान में भी उतर गए। राहुल गांधी के बारे में यह तय नहीं है कि वे गुजरात चुनाव में प्रचार करने जाएंगे या नहीं। संभव है वे भारत जोड़ो यात्रा के साप्ताहिक विश्राम के दिन गुजरात में रैलियों को संबोधित करें।

बिहार में आरक्षण बढ़कर हो सकता है 75 फीसदी, आएगा भूचाल

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464