सूचना प्रावैधिकी मंत्री ने औरंगाबाद के कौशल विकास केंद्रों का दौरा किया

सूचना एंव प्रावैधिकी मंत्री इसराइल मंसूरी ने औरंगाबाद के कौशल विकास केंद्रों का दौरा किया। बिहार सरकार की नौकरियों का लाभ लेने के लिए उत्साहित किया।

सूचना एंव प्रावैधिकी मंत्री इसराइल मंसूरी ने गुरुवार को औरंगाबाद स्थित कौशल विकास केंद्रों का दौरा किया. इस अवसर पर उन्होंने इन केंद्रों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं से बातचीत करते हुए कहा कि वे सूचना प्रावैधिकी के क्षेत्र में अपने प्रशिक्षण को गंभीरता से लें और अपने कौशल का भरपूर विकास करें.

सूचना प्रावैधिकी मंत्री ने दर्शन इंस्टिच्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नॉलोजी, यश अकेडमी और समस्त मानव जनकल्याण संस्थान के प्रशिक्षुओं को संबधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार दस लाख नौकरियों और इतने ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में जो काम कर रही है, उसमें बिहार कौशल विकास मिशन काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. काबीना मंत्री ने कहा कि हमारे विभाग की तरफ से कम्प्युटर से संबधित प्रशिक्षण का युवाओं ने काफी लाभ उठाया है जिसका परिणाम है कि अब तक 4338 युवाओं को विभिन्न निजी संस्थानों में नौकरियां मिल चुकी हैं. श्री इसराइल मंसूरी ने कहा कि सूचना प्रावैधिकी से संबधित राज्य भर में 162 केंद्र संचालित हो रहे हैं. इन केंद्रों पर इंफॉरमेशन टेक्नलॉजी व कम्प्यूटर से संबंधित 18 कोर्सेज का संचालन किया जाता है. श्री मंसूरी ने जोर देते हुए कहा कि बिहार के युवाओं को इन कोर्सेज में नामांकन करा कर जरूर प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहि ताकि वे आधुनिक दौर की जरूरतों के अनुरूप खुद को तैयार कर सकें.

उन्होंने कहा कि इन कोर्सेज में नामांकन के लिए कोई फीस नहीं ली जाती, बल्कि सरकार इस प्रशिक्षण का खर्च खुद वहन करती है. प्रशिक्षुओं को एक हजार रुपये की सेक्यरिटी मनी जमा करनी होती है जो प्रशिक्षण के बाद उन्हें वापस कर दी जाती है. सूचना प्रावैधिकी मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रशिक्षण के विभिन्न पाठ्यक्रमों में अब तक 44700 युवाओं ने नामांकन कराया है जबकि अब तक 41770 युवाओ ने अपना प्रशिक्षण पूरा कर लिया है.

PM के मित्र अडानी का एक और घोटाला सामने आया : कांग्रेस

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427