मोदी सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुलाया, क्या दिसंबर में चुनाव होंगे

मोदी सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुलाया, क्या दिसंबर में चुनाव होंगे। सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक पांच दिनों का सत्र। सारे हेलिकॉप्टर बुक। दिसंबर में चुनाव!

नरेंद्र मोदी सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुलाया है। विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर तक पांच दिनों का होगा। गुरुवार को संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने यह घोषणा की। आधिकारिक तौर पर विशेष सत्र का एजेंडा नहीं बताया गया है। इसी के साथ यह चर्चा होने लगी है कि मोदी सरकार दिसंबर में चुनाव कराएगी। अभी दो दिन पहले बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि भाजपा ने सारे हेलिकॉप्टर अभी ही बुक कर लिये हैं। ममता ने यह भी कहा था कि दिसंबर में चुनाव हो सकते हैं। लगता है उनकी बात सही साबित होने जा रही है।

मोदी सरकार ने विशेष सत्र क्यों बुलाया, इस पर अटकलें तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि सरकार समान नागरिक संहिता लागू कर सकती है और इसी मुद्दे पर चुनाव कराएगी। ऐसे ही कुछ और भी बिल पास करा सकती है सरकार। यह भी कहा जा रहा है कि मोदी सरकार लोकसभा भंग कर सकती है और चुनाव करा सकती है।

विपक्षी गठबंधन इंडिया दिन ब दिन मजबूत हो रहा है। इस बीच पांच राज्यों में चुनाव होने हैं। खबरें आ रही हैं कि इन राज्यों में भाजपा की हालत खराब है। अगर इन पांच राज्यों में भाजपा हारती है, तो मोदी सरकार के लिए फिर से लोकसभा चुनाव में जीतना कठिन होगा। सरकार को यह भी सूचना है कि जनता के बीच मोदी सरकार से नाराजगी बढ़ती जा रही है। ऐसे में चुनाव जल्द कराने की संभावना ज्यादा दिख रही है।

सूचना प्रावैधिकी मंत्री ने औरंगाबाद के कौशल विकास केंद्रों का दौरा किया

By Editor