सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश के भाजपाई मंत्री विजय शाह को एकबार फिर जमकर फटकार लगाई। कहा कि आपने सेना की अधिकारी सोफिया कुरैशी को आतंकियों की बहन कहा, जिससे पूरी देश शर्मसार हुआ। कोर्ट ने फिलहाल मंत्री की गिरफ्तारी पर रोक लगाया, लेकिन मामले की जांच के लिए एसआईटी गठन का आदेश दिया।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमने आपके वीडियो देखे हैं। दूसरा वीडियो भी देथा है, जिसमें आप माफी मांग रहे हैं। आपने सचमुच माफी मांगी है या कोर्ट की प्रक्रिया से बचने के लिए माफी मांगी है। कहा कि आप उस वीडियो में कह रहे हैं कि अगर किसी को आघात लगा है, तो आप माफी मांगते हैं। यह अगर-मगर के साथ माफी मांगने का क्या मतलब है। आपके आंसू घड़ियालू हैं। कोर्ट ने कहा कि आप संवैधानिक पद हैं और आपको सोच-समझ कर बोलना चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत तथा जस्टिस कोटिश्वर सिंह की बेंच ने मंत्री की क्लास लगाते हुए पूछा कि पूरे देश को सेना पर गर्व है आपने उसका अपमान किस तरह कर दिया। आपकी भाषा गंदी और सेना का अपमान करने वाली थी।
इधर इतना होने पर भी भाजपा के किसी बड़े नेता ने मंत्री के खिलाफ कुछ नहीं कहा है। उन्हें बर्खास्त करने के लिए मप्र में कांग्रेस लगातार प्रदर्शन कर रही है, लेकिन भाजपा सरकार तथा भाजपा की तरफ से उनके खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। सोमवार को मप्र के कई शहरों में भाजपा के मंत्री विजय शाह तथा उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के पुतले जलाए गए। इस दौरान पुलिस ने पुतले छीनने की कोशिश भी की। कई स्थलों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठाचीर्ज भी किए हैं। प्रदेश में भाजपा बैकफुट पर है, लेकिन वह अब तक किसी मंत्री को पटा भी नहीं रही है, इससे लोगों में रोष भड़ रहा है।