सुशील मोदी ने कुत्ते की पूंछ से की राजद की तुलना, हुआ बवाल

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तेजस्वी यादव मोकामा में जमे। इधर, भाजपा सांसद सुशील मोदी ने कुत्ते की पूंछ से की राजद की तुलना। खास वर्ग को उकसाने की कोशिश!

कुमार अनिल

मोकामा और गोपालगंज उप- चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को भाजपा सांसद सुशील मोदी ने राजद के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया है। उन्होंने राजद की तुलना कुत्ते की पूंछ से की। कहा कि जैसे कुत्ते की पूंछ सीधी नहीं हो सकती, उसी तरह राजद नहीं सुधर सकता। माना जा रहा है कि इतना भड़काऊ बयान सवर्णों के ध्रुवीकरण के मकसद से दिया गया। इससे यह भी स्पष्ट है कि उन्हें सवर्ण मतदाताओं के महागठबंधन की तरफ जाने का भय हो। मालूम हो कि मोकामा और गोपालगंज दोनों क्षेत्रों में सवर्ण मतदाता बड़ी संख्या में हैं। तभी कोई इस निचले स्तर का बयान देता है। चुनाव आयोग शायद ही इस बयान पर संज्ञान ले। सुशील मोदी का यह बयान हेट स्पीच के दायरे में भी आता है, क्योंकि इससे खास सामाजिक वर्ग को निशाना भी बनाया गया है। जो भी हो, लेकिन ऐसे बयान का समर्थन नहीं किया जा सकता है। द न्यू इंडियन ने सुशील मोदी के इस बयान का वीडियो जारी किया है। ये है वीडियो-

राजद ने सुशील मोदी के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी ने राजद के बारे में जिस प्रकार की अमर्यादित टिप्पणी की है उसका जवाब गोपालगंज और मोकामा की जनता देगी। 3 नवंबर जवाब मिल जाएगा।। राजद प्रवक्ता ने कहा कि अपने को संस्कारी पार्टी का दावा करने वाली भाजपा का असली संस्कार यही है और इनके नेताओं के बोल में गाली गलौज की भाषा आम है।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि जिस पार्टी के डीएनए में ही गद्दारी हो वह कुत्ते जैसे जानवर की वफादारी को नहीं समझ पायेंगे। कुत्ता को सबसे विश्वस्त और वफादार माना जाता है। सुशील मोदी जी ने जाने अंजाने में हीं कुत्ते से राजद की तुलना कर इस सच्चाई को स्वीकार कर लिया है कि राजद ही जनता का सबसे विश्वस्त और वफादार पार्टी है। इधर, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंगलवार को मोकामा में कई सभाओं को संबोधित किया।

विश्व रिकॉर्ड : चमकाया जा रहा अस्पताल, दूसरे नहीं, चौथे दिन शोक

By Editor